11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रूड ऑयल में गिरावट के बावजूद तेल का दाम बढ़ा रहीं पेट्रोलियम कंपनियां, कई शहरों में पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड हाई पर

आवश्यक ईंधन के दामों में शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 98.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है.

Petrol-Diesel Prices Today : अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रो-डीजल के दामों में लगातार इजाफा करती जा रही हैं. बीते 4 मई के बाद से शुक्रवार तक पेट्रोलियम कंपनियों ने आवश्यक ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की है. इन तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 34 पैसे प्रति लीटर इजाफा किया है.

आवश्यक ईंधन के दामों में शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 98.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है.

आठ दिन में पेट्रोल 1.97 रुपेय और डीजल 2.22 रुपये महंगा

बता दें कि दो मई को देश के चार राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद से ही घरेलू स्तर पर पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया है. तेल कंपनियों की ओर से 4 मई 2021 से आवश्यक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू कर दिया गया. 4 मई से अब इस महीने के 11 दिनों में करीब 8 दिन पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. इन 8 दिनों में पेट्रोल 1.97 रुपये और डीजल 2.22 रुपये महंगा हो गया है.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिका के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर से पेट्रोल की सप्लाई बहाल हो जाने के बाद गुरुवार को कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी गिरावट का रूख रहा. शुरूआती कारोबार में ही कच्चा तेल के दाम में करीब 3 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई. यह अप्रैल के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का दाम 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया. वहीं, यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट क्रूड भी 2.26 डॉलर की गिरावट के साथ 63.82 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया था.

किस शहर में क्या है दाम

  • दिल्ली : पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.95 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई : पेट्रोल 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई : पेट्रोल 94.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता : पेट्रोल 92.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.79 रुपये प्रति लीटर

  • भोपाल : पेट्रोल 100.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.31 रुपये प्रति लीटर

  • रांची : पेट्रोल 89.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर

  • बेंगलुरु : पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर

  • पटना : पेट्रोल 94.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.18 रुपये प्रति लीटर

  • चंडीगढ़ : पेट्रोल 88.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.62 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ : पेट्रोल 90.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.33 रुपये प्रति लीटर

Also Read: इलाज के साथ भी और इलाज के बाद भी बेहद जरूरी है भरपूर पौष्टिक आहार, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें