Petrol-Diesel Price: पेट्रोल – डीजल के नए कीमतें जारी, ऐसे पता करे नए कीमतें

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले. आईए जानते हैं सभी शहरों के पेट्रोल डीजल की कीमत.

By Nisha Bharti | July 8, 2024 11:58 AM

Petrol-Diesel Price: सोमवार 8 जुलाई के लिए लेटेस्ट पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए गए है. बता दे की कई प्रमुख शहरो में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत की राजधानी दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 97.72 रुपए चल रहे है वही डीजल की कीमत 87.62 रूपये प्रति लीटर है. वही मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रूपये प्रति लीटर है. देश की तीसरी महानगर कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रूपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रूपये प्रति लीटर है. वही चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रूपये प्रति लीटर है. 

अन्य शहर में पेट्रोल डीजल की कीमतें –

शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
बेंगलुरु101.9487.89
हैदराबाद109.6697.82
झारखंड98.6293.36
बिहार106.8093.04
prices

ऐसे पता करे ऑनलाइन पेट्रोल डीजल की कीमतें- 

 आप भारत में विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जांच कर सकते है-

1.सरकारी वेबसाइट

आप इन्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट https://iocl.com/petrol-diesel-price, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट https://www.bharatpetroleum.in/, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट  https://www.hindustanpetroleum.com/ ,पर जाकर अपने शहर का डीलर कोड डालकर या अपने राज्य/शहर का चुनाव करके अपने पेट्रोल और डीजल की कीमतें देख सकते है. 

Also Read: आरबीआई के एक्शन पर Paytm के संस्थापक का छलका दर्द, बोले- सबक मिला

2. मोबाइल ऐप 

आप सरकारी ऐप इन्डियन ऑयल वन ऐप डाउनलोड कर सकते है. और आपको यह नवीनतम पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिखते है. 

Also Read: शुरुआती कारोबार में 159.63 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25 अंक टूटा

Next Article

Exit mobile version