Petrol Price: 2023 के मुकाबले कम हुए हैं पेट्रोल के दाम, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता

Petrol : 2023 के मुकाबले इस साल पेट्रोल का दाम कम ही हुआ है. कुछ शहरों में दाम 1 या 2 रुपए के हिसाब से बढ़े हैं पर ज्यादा मामलों में यह दाम कम ही हुए हैं. देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.42 प्रति लीटर है जो यहां मिल रहा है.

By Pranav P | June 27, 2024 7:33 AM
an image

Petrol : आए दिन हमे ये शोर सुनने को मिलता है कि पेट्रोल का दाम बढ़ गया है. राजनीतिक पार्टियां सरकार पर पेट्रोल के दामों को बढ़ाने का इल्जाम लगाती हैं, पर इस विषय के गहराई में जाने के बाद कुछ और ही तस्वीर सामने निकल कर आती है. 2023 के मुकाबले इस साल पेट्रोल का दाम कम ही हुआ है. कुछ शहरों में दाम 1 या 2 रुपए के हिसाब से बढ़े हैं पर ज्यादा मामलों में यह दाम कम ही हुए हैं.

अंडमान में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल

देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.42 प्रति लीटर के दाम पर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में मिल रहा है वहीं सबसे महंगा आंध्र प्रदेश में 108.29 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. झारखंड में बिहार के मुकाबले पेट्रोल सस्ता है, जहां कीमतें क्रमशः 97.81 रुपये और 105.18 रुपये प्रति लीटर हैं.

Also Read : 5G Auction : 6 राउंड के बाद आज समाप्त हुई स्पेक्ट्रम नीलामी, 11,000 करोड़ रुपये तक पहुंची बोली

महानगरों में भी दाम हुए है कम

पिछले साल के मुकाबले महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कमी आई है. दिल्ली में 2023 में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर थी, लेकिन अब यह घटकर 94.72 रुपये प्रति लीटर के आसपास रह गई है. इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत अब 103.94 रुपये प्रति लीटर है, जो पिछले साल के 106.03 रुपये प्रति लीटर से कम है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है. चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत में कमी आई है, यहां कीमत 102.63 रुपये से घटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Petrol price: 2023 के मुकाबले कम हुए हैं पेट्रोल के दाम, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता 2

Crude oil के दाम में हुई है बढ़ोतरी

पिछले साल के अंत में, ब्रेंट क्रूड लगभग 78.94 डॉलर प्रति बैरल पर था, जबकि WTI क्रूड 73.69 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था. जून 2024 तक तेजी से आगे बढ़ते हुए ब्रेंट क्रूड लगभग 86.05 डॉलर प्रति बैरल, WTI क्रूड ऑयल 81.63 डॉलर और ओपेक बास्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 85.98 डॉलर के करीब पहुंच चुकी है.

Also Read : शेयर बाजार ने लोकसभा स्पीकर को दी सलामी, 621 अंक उछला सेंसेक्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version