Petrol Price Todays : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद भारत में पेट्रोल की कीमतों में बीते पांच दिनों से आग लगी हुई है. हालांकि, बीते 23 दिनों से डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में 13 पैसे महंगा होकर 81.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 84.19 व डीजल 78.72 रुपये प्रति लीटर और झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 81.16 और डीजल 77.78 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
आठ दिनों में 1.19 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
अगर सिर्फ पेट्रोल की कीमत की बात करें, तो पिछले 16 अगस्त से लगातार आठ दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई. इस दौरान केवल 19 अगस्त यानी बुधवार को इसकी कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. बीते 16 अगस्त दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ था. उसके बाद सोमवार को 16 पैसे और मंगलवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई. बुधवार को इसमें बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन गुरुवार को यह 10 पैसे महंगा हो गया. शुक्रवार को 9 पैसे, शनिवार को 16 पैसे, रविवार को 14 पैसे और आज यानी सोमवार को यह 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. अगर 16 अगस्त से लेकर अब इसकी कीमतों पर नजर डालें, तो इन आठ दिनों के दौरान इसमें 1 रुपये 19 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है.
देखिए देश कि किस स्थान पर कैसे बिक रहा पेट्रोल-डीजल
दिल्ली | 81.62 | 73.56 |
---|---|---|
मुंबई | 88.28 | 80.11 |
चेन्नै | 84.64 | 78.86 |
कोलकाता | 83.13 | 77.06 |
नोएडा | 82.01 | 73.87 |
रांची | 81.16 | 77.78 |
बेंगलुरु | 84.27 | 77.88 |
पटना | 84.19 | 78.72 |
चंडीगढ़ | 78.52 | 73.21 |
लखनऊ | 81.91 | 73.77 |
पेट्रोल-डीजल की खपत में गिरावट दर्ज
उधर, खबर यह भी है कि लॉकडाउन की वजह से औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट की वजह से पेट्रोल-डीजल की खपत में कमी आ गयी थी. पिछले दिनों रिकवरी बढ़कर कोविड महामारी फैलने के पहले वाले स्तर पर पहुंच गयी थी, लेकिन जुलाई में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गयी. राज्यों में बार-बार लॉकडाउन लगने, औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट और निजी वाहनों की आवाजाही में कमी की वजह से पेट्रोल और डीजल की खपत में कमी आयी है.
डीजल की खपत में 19.3 फीसदी की गिरावट दर्ज
पेट्रोल प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के मुताबिक, पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल जुलाई में डीजल की खपत में 19.3 फीसदी की कमी आयी है और यह 55 लाख टन पर आ गयी. पिछले साल जुलाई में डीजल की खपत 68 लाख टन थी . जुलाई में डीजल की खपत जून, 2020 की तुलना में 12.7 फीसदी घट गयी. डीजल की खपत में रिकवरी की गति काफी कम हो गयी. इसी तरह पेट्रोल की खपत में ही भी गिरावट देखने को मिल रही है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.