मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये लीटर, कंपनियों ने फिर बढ़ाये दाम, जानें बाकी शहरों का petrol-diesel price

Diesel-Petrol Price Today नयी दिल्ली : आम आदमी को कहीं से भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दो दिनों की खामोशी के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी की है. मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच गयी है. वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो पेट्रोल की कीमतें 104 रुपये के भी पास पहुंच गयी है. कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में आज आदमी महंगाई की मार झेल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 12:42 PM

Diesel-Petrol Price Today नयी दिल्ली : आम आदमी को कहीं से भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दो दिनों की खामोशी के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी की है. मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच गयी है. वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो पेट्रोल की कीमतें 104 रुपये के भी पास पहुंच गयी है. कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में आज आदमी महंगाई की मार झेल रहा है.

रसोई गैस की कीमतें और खाने वाली चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. सरसो और रिफाइल तेल ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. कोरोना को लेकर कड़ी पाबंदियों के बीच वाहनों का परिचालन काफी कम हो गया है. बावजूद इसके डीजल-पेट्रोल के दाम कम होने का नाम नहीं है. कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 93 रुपये प्रति लीटर हो गयी हैं. दो दिनों को बाद कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे तो डीजल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से दाम बढ़ाये हैं.

Also Read: क्यों करना चाहिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश, क्या – क्या हैं फायदे ?

महानगर मुंबई में पेट्रोल के दाम 99.32 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं. वहीं, डीजल के दाम 91.01 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में तो पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार चली गयी है. दूसरे महानगर चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 94.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 93.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 86.64 रुपये प्रति लीटर हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव 93.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 83.80 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं. आज सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने इस महीनें 11वीं बार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. पहले से ही महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार चली गयी थी. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, जो देश में सबसे अधिक है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version