-
राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपये के पार
-
लगातार दसवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
-
क्रिकेटर मनोज तिवारी का ट्वीट
पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Price Today) में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी हुई. इस वृद्धि के कारण राजस्थान के बाद गुरुवार को मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. इसके अलावा ब्रांडेड पेट्रोल, जिस पर अधिक कर लगाया जाता है, की कीमत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है.
क्रिकेटर मनोज तिवारी का ट्वीट : क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर क्रिकेट की भाषा में तंज कसने का काम किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पेट्रोल ने अबतक क्या शानदार पारी खेली है…ऐसे मुश्किल हालात में बहुत अच्छा शतक बनाने का काम किया है…जब आपने पहली गेंद खेली तभी से लगा था कि बड़े स्कोर तक लेकर जाएंगे…डीजल ने भी बराबर साथ दिया है….आप दोनों ने बढि़या साझेदारी की है…आम जनता के खिलाफ खेलना आसान नहीं था लेकिन आप दोनों ने बढिया कर दिखाया….
पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये : मध्य प्रदेश के अनूपपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.35 रुपये है. आपको बता दें कि वैट जैसे स्थानीय करों और माल भाड़े के आधार पर ईंधन की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं.
राजस्थान पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट वसूलता है : यहां आपको बता दें कि देश में राजस्थान पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) वसूलता है, जबकि इसके बाद दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है. मध्य प्रदेश में 33 प्रतिशत के साथ ही 4.5 रुपये लीटर का कर और पेट्रोल पर एक प्रतिशत उपकर लगाया जाता है. डीजल पर कर 23 फीसदी और तीन रुपये प्रति लीटर तथा एक फीसदी उपकर है. कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.27 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 96.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.32 रुपये प्रति लीटर हो गई.
Wat an innings by Petrol so far. A well-compiled century on dis difficult situation. U looked 4 a big one d moment u played ur first ball. Equally supported by Diesel. Great partnership by u 2. Wasn't easy playing against d common people but u both did it👏 #PetrolDieselPriceHike
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 18, 2021
पेट्रोल की तस्करी : इधर भारत से नेपाल में करीब 22 रुपये तक पेट्रोल सस्ता मिल रहा है जिसकी वजह से सीमावर्ती इलाकों के लोग पेट्रोल लेने पड़ोसी देश पहुंच रहे हैं. हालात यह है कि बिहार के अररिया और किशनगंज जिलों से लगती सीमा पर पगडंडियों से पेट्रोल की तस्करी करते कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.