Diesel Petrol Price Today सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों (Diesel Petrol Price) में बढ़ोतरी की है. कोरोना (Coronavirus) की मार झेल रही जनता पर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का बोझ उनके बजट को बिगाड़कर रख दिया है. 4 मई के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को 25वीं बार कीमतों में बढ़ोतरी की है. एनबीटी की खबर के अनुसार पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 13 पैसे का इजाफा किया गया है. बढ़ी कीमतों को लेकर वाम दलों (Left Parties) का आज से विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक वाम दलों का यह प्रदर्शन केवल पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर नहीं है. वाम दल आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भी आज से 15 दिनों तक विरोध प्रदर्शन करेंगे. पिछले हफ्ते कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर देशव्यापी प्रदर्शन किया था. अब वाम दल ने मोर्चा खोला है. इनका प्रदर्शन 30 जून तक चलेगा.
इस प्रदर्शन के दौरान वाम दल केंद्र से पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दरों को नियंत्रित करने के लिए कहेंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने रविवार को इस संबंध में एक संयुक्त बयान जारी किया है.
Also Read:
अब डीजल भी हुआ 100 रुपये के पार, पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी
बयान में कहा गया है कि सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में इस निरंतर वृद्धि से लोगों की आजीविका पर अधिक हमले हो रहे हैं. लोगों को कोविड स्वास्थ्य तबाही के कहर से निपटने में मदद करने की बजाय, नरेंद्र मोदी सरकार ने 2 मई को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कम से कम 21 गुना वृद्धि की है.
वाम दलों ने यह भी मांग की है कि केंद्र सरकार आयकर की श्रेणी में नहीं आने वाले सभी परिवारों को अगले छह महीने के लिए प्रति माह 7,500 रुपये का प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण तुरंत करे. जिससे वे कोविड आपदा से उबर सकें. पार्टियों ने कहा कि सरकार द्वारा लगाये गये कोविड-19 प्रतिबंधों के अनुसार विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पूरे भारत में बढ़ गई हैं, कुछ शहरों में दोनों ईंधन रिकॉर्ड कीमतों पर खुदरा बिक्री कर रहे हैं.
दिल्ली : पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर.
चेन्नई : पेट्रोल 97.91 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर.
मुंबई : पेट्रोल 102 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर.
कोलकाता : पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 90.25 रुपये प्रति लीटर.
बेंगलुरु : पेट्रोल 99.89 रुपये और डीजल 92.66 रुपये प्रति लीटर.
रांची : पेट्रोल 92.82 रुपये और डीजल 92.41 रुपये प्रति लीटर.
पटना : पेट्रोल 98.79 रुपये और डीजल 92.77 रुपये प्रति लीटर.
लखनऊ : पेट्रोल 93.94 रुपये और डीजल 87.86 रुपये प्रति लीटर.
कानपुर : पेट्रोल 93.59 रुपये और डीजल 87.53 रुपये प्रति लीटर.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.