Petrol Diesel Rate: कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क (Petrol Diesel Excise Duty) में कटौती किये जाने को हालिया उपचुनावों में ‘भाजपा की हार’ के कारण उठाया गया कदम करार दिया. साथ ही कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम वर्ष 2014 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के समय की कीमत के बराबर होने चाहिए.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randip Singh Surjewala) ने ट्वीट किया, ‘टैक्सजीवी मोदी (PM Narendra Modi) सरकार को सबक सिखाने के लिए देशवासियों को बधाई. प्रजातंत्र में ‘वोट की चोट’ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सच का आईना दिखा ही दिया.’
उन्होंने सवाल किया, ‘याद करें कि मई 2014 में जब पेट्रोल 71.41 रुपये व डीजल 55.49 रुपये प्रति लीटर था, तब कच्चा तेल 105.71 डॉलर प्रति बैरल था. आज कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल है. वर्ष 2014 के बराबर कीमत कब होगी?’
Also Read: मध्य प्रदेश-राजस्थान में 120 रुपये हुआ पेट्रोल का भाव, यहां एक लीटर की कीमत सिर्फ 3 रुपये
सुरजेवाला ने जोर देकर कहा, ‘कांग्रेस सरकार (संप्रग सरकार) के समय पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था. मोदी सरकार में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.90 रुपये प्रति लीटर था, जो आज 27.90 रुपये प्रति लीटर हुआ है. इसी तरह डीजल पर उत्पाद शुल्क 31.80 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 21.80 रुपये प्रति लीटर हुआ है. मोदी जी, जुमले नहीं चलेंगे, जो आपने बढ़ाया, वो सारा घटाओ.’
3/3
Pl see the Jumlas of “Modi-nomics”!In Year 2021, Price of Petrol were hiked by ₹28 & Diesel by ₹26/litre.
After losing 14 bye elections & 2 Lok Sabhas, reducing Petrol-Diesel price by ₹5 & ₹10 is tom-tommed as ‘Diwali Gift’ of Modi Ji!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 3, 2021
उन्होंने कहा, ‘प्यारे देशवासियों, मोदीनॉमिक्स के जुमले समझिए! इस साल यानी वर्ष 2021 में पेट्रोल के दाम 28 रुपये और डीजल के दाम 26 रुपये बढ़ाये गये. देश में 14 सीटों पर उपचुनाव हारते ही पेट्रोल और डीजल के रेट को क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये घटाना भी प्रधानमंत्री का दिवाली का तोहफा हो गया है? हे राम! हद है.’
गौरतलब है कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया. ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपये तथा 10 रुपये की कटौती की. दिवाली की पूर्व संध्या पर की गयी इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.