PF खाते से लेकर GST तक, बढ़ सकते हैं रसोई गैस के दाम, जानिए एक अप्रैल से और क्या-क्या होंगे बदलाव
1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है. ऐसे में नये महीने में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जी हां, 1 अप्रैल से पीएफ खाते से लेकर जीएसटी तक के नियम बदल जाएंगे. इसके अलावा और भी कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है.
1st April 2022 : 1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है. ऐसे में नये महीने में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जी हां, 1 अप्रैल से पीएफ खाते से लेकर जीएसटी तक के नियम बदल जाएंगे. इसके अलावा और भी कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है. 1 अप्रैल से महंगाई का भी जोरदार झटका लग सकता है. जानिए, 1 अप्रैल 2022 से क्या-क्या बदलाव होने जा रहा है. जिसका सीधा असर आपके रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है.
पीएफ अकाउंट पर टैक्स
एक अप्रैल 2022 से जो सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है, वो है पीएफ खाते (PF Account) पर टैक्स. आने वाले 1 अप्रैल 2022 से पीएफ अकाउंट को दो भागों में बांट दिया जाएगा. अब इस पर टैक्स भी लगेगा. नये नियम के मुताबिक, ईपीएफ खाते में ढाई लाख रुपये तक टैक्स फ्री रहेगा. लेकिन अगर पीएफ योगदान इससे ऊपर होगा तो तो ब्याज आय (Interest Income)पर टैक्स (Tax) लगेगा. जबकि, सरकारी कर्मचारियों के जीपीएफ में टैक्स फ्री योगदान की सीमा 5 लाख रुपये सालाना है.
क्रिप्टो कमाई पर टैक्स
1 अप्रैल 2022 से क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर टैक्स लगने लगेगा. गौरतलब है कि जनरल बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया था कि नये वित्त वर्ष में सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट या क्रिप्टो एसेट पर 30 फीसदी तक टैक्स लगाया गाएगा. यानी क्रिप्टो एसेट बेचने पर जो मुनाफा होगा उसमें निवेशक को टैक्स देना होगा.
म्यूचुअल फंड में अब ऐसे होगा भुगतान
1 अप्रैल 2022 से म्यूचुअल फंड में निवेश से जुड़े नियम भी बदल रहे हैं. 1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड में चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य किसी भौतिक माध्यम से भुगतान नहीं हो सकेगा. म्यूचुअल फंड में भुगतान सिर्फ यूपीआई (UPI) या नेटबैंकिंग (Net banking) के जरिये ही हो सकेगा.
पोस्ट ऑफिस से नहीं मिलेगा कैश
1 अप्रैल 2022 से पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मासिक आय योजना (एमआईएस), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से मंथली इनकम कैश में नहीं मिलेगा. यह अब सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके लिए पोस्ट ऑफिस बचत खाता को सेविंग अकाउंट से लिंक कराना होगा. इसके बाद योजना के तहत मिल रहा पैसा आपके बैंक सेविंग अकाउंट से सीधा ट्रांसफर हो जाएगा.
दवाओं पर होगा ज्यादा खर्च
1 अप्रैल 2022 यानी नए वित्त वर्ष में आम आदमी को झटका इसलिए भी लग रहा है क्योंकि, दवाइयों पर खर्च बढ़ने वाला है. जी हां, 1 अप्रैल से दवाएं खरीदना महंगा हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 800 आवश्यक दवाओं की कीमतों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.
बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दाम में बदलाव होता है. ऐसे में 1 अप्रेल 2022 को भी गैस के दाम में बदलाव हो सकती है. रूस यूक्रेन युद्ध के कारण तेल के दाम बढ़े हैं. ऐसे में उम्मीक की जा रही है कि 1 तारीख से रसोई गैस के दाम में भी इजाफा हो सकता है.
एक्सिस बैंक के नियमों में बदलाव
1 अप्रैल 2022 से एक्सिस बैंक के सैलरी या सेविंग अकाउंट के नियम में भी बदलाव किया जा रहा है. बचत खाते में मिनिमम बैलेंस 10 हजार से बढ़ाकर 12000 हो जाएगा. इसके अलावा एक्सिस बैंक ने फ्री कैश ट्रांजैक्शन की निर्धारित सीमा को भी बदलकर चार फ्री ट्रांजैक्शन या 1.5 लाख रुपये कर दिया है.
ई-चालान का बदला नियम
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी )ने जीएसटी के तहत ई-चालान जारी करने के लिए टर्नओवर सीमा को 50 करोड़ रुपये से घटाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया है.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.