Loading election data...

EPFO News: घर बैठे मिनटों में ऑनलाइन ट्रांसफर करें PF का पैसा, यहां जानिए स्टेप बाइ स्टेप प्रॉसेस

PF Transfer Online: प्रोविडेंट फंड को सभी लोग रिटायरमेंट के लिए बचा कर रखते है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी जरूरी काम के लिए पैसे निकालने पड़ते हैं. आज हम आपको कुछ सिंपल स्टेप बताएंगे, जिसके सहारे आप आसानी से पैसा निकाल सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 1:46 PM
an image

How To Transfer PF Money Online: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) यूजर्स की सहूलियत के लिए कई सेवाएं जारी करती है. इन्ही में से कई यूजर्स के मन में एक सवाल घूमते रहते हैं, कि पीएफ से पैसे कैसे निकाले जा सकते है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे चंद मिनटों में पीएम का पैसा दूसरे अंकाउट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

ऐसे निकाले पैसे

एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPF) में हर महीने आपकी सैलरी से कुछ हिस्सा पीएफ के तौर पर जमा होता है. इस पर एक निश्चित अवधि के बाद ब्याज भी मिलता है. आप अगर नौकरी छोड़ भी देते हैं, बावजूद इसके पीएम अकाउंट एक ही रहता है. पीएफ का पैसा कहीं भी ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले खाताधारक को अपना यूएएन एक्टिवेट (EPFO UAN activate) करना होगा. इसके अलावा, खाताधारक के बैंक खाते का नंबर, आधार नंबर और बाकी की सारी डीटेल सही और उचित ढंग से दर्ज होनी चाहिए.

Also Read: EPFO Account: मिनटों में जेनरेट और एक्विवेट करें UAN, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इन स्टेप से करें ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर (How To Transfer EPF Online)

  • यूजर्स सबसे पहले यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface) पर जाएं.

  • यहां आपको अपने यूएएन (UAN) नबंर डालकर पासवर्ड डालना होगा, जिसके बाद ये लॉग-इन (log-in) हो जाएगा.

  • ऑनलाइन सर्विस के लिए वन मेंबर वन इपीएफ (one member-one EPF) पर क्लिक करें

  • अब आपको जिस कंपनी में है, उससे जुड़ी जानकारी देते हुए पीएफ खाते को वेरिफार्इ करना होगा.

  • बाद में ‘गेट डीटेल्‍स’ (get details) ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको पिछली कंपनी के पीएफ से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होगी.

  • यहां आपको पिछली कंपनी और मौजूदा कंपनी में से किसी एक को सेलेक्ट करना है. दोनों में से किसी भी कंपनी का चयन करके मेंबर आइडी या यूएएन दें.

  • अब ‘गेट ओटीपी’ (get OTP) ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी पर क्लिक करें और सबमिट (Submit) बटन डाले. इस तरह आपके इपीएफ अकाउंट का ऑनलाइन ट्रांसफर प्रॉसेस पूरा हो जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version