17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल इमरजेंसी में PF का पैसा अब 1 घंटे में खाते में होगा ट्रांसफर, जानिए कैसे करना होगा क्लेम

मेडिकल इमरजेंसी के दौरान अब पीएफ का पैसा 1 घंटे में खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. जानिए इसके लिए कैसे क्लेम करने की पूरी प्रक्रिया क्या है?

PF withdrawal in medical emergency: कोरोना महामारी से आज हरेक व्यक्ति परेशान है. नौकरीपेशा से लेकर हर वर्ग के लोग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसे में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान एक मुश्त पैसे जुटाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि महामारी के दौरान पीएफ अकाउंट से पैसे निकलने को लेकर सरकार ने नियमों में ढील दी है. जीहां… दरअसल जब आप नौकरी करते हैं तो अपनी सैलरी से आप अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं या घर खर्च चलाते हैं. आपकी हर महीने की सैलरी से कुछ पैसे पीएफ के तौर पर कटते हैं जिसे पीएफ अकांउट में जमा किया जाता है. इस रकम में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों कर्मचारी के मूल वेतन का 10 फीसदी पैसा जमा करवाते हैं. तो आइए जानते हैं मेडिकल इमरजेंसी के दौरान किस तरह इस पैसे को निकाला जा सकता है.

आपको बात दें कि ईपीएफ की तरफ से कर्मचारियों को 1 लाख रुपए तक के मेडिकल एडवांस निकालने की सुविधा दी गई है. किसी भी बीमारी के दौरान अगर इमरजेंसी की स्थिति आती है और अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है तो इलाज के खर्च के लिए पीएफ से पैसे निकाले जा सकते हैं. हालांकि पहले मेडिकल बिल जमा करने के बाद ईपीएफ का पैसा मिलता था जबकि अब यह सुविधा बिना मेडिकल बिल जमा किए दी जा रही है. तो आइए जानते हैं इस पैसे के लिए क्लेम कैसे किया जा सकता है.

ऐसे निकाले पीएफ का पैसा

  • पीएफ का पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाकर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकार लॉग इन करना होगा. जिसके बाद Manage टैब पर जाकर केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी.

  • KYC वैरिफिकेंशन के बाद Online Service पर जाकर Claim(Form-31,19 & 10C) को चुनना होगा. जिसके बाद क्लेम स्क्रीन पर आएगी. यहां आपको अपना KYC, सदस्यता विवरण जैसे कई सेवाएं मिलेंगी. यहां आपको अपने बैक अकाउंड का आखिरी का 4 नंबर डालना होगा जिसके बाद YES पर क्लिक करना होगा.

  • सर्टिफिकेट साइन करने के बाद आपको Proceed for Online Claim पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद एक ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा जिसमें से आपको मेडिकल इमरजेंसी ऑप्शन को चुनना होगा.

  • यहां पर आपको कुछ जरूरी जानकारी जैसे पैसे का अमाउंट, चेक की स्कैंन कॉपी और अपनी पूरा पता देनी होगी. फिर आपको Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना होगा. आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भर कर आपको सबमिट करना होगा.

  • इतना करने के बाद आपके अकांउट में क्लेम का पैसा 1 घंटे के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें