फिलिप्स ने भारत में पेश किया चलता-फिरता आईसीयू

स्वास्थ्य रक्षा से जुड़ी प्रौद्योगिकी पर काम करने वाली वैश्विक कंपनी रॉयल फिलिप्स ने देश में चलते-फिरते आईसीयू (सघन चिकित्सा कक्ष) पेश किए हैं. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह आईसीयू देश के दूर-दराज के इलाकों और जरूरत पड़ने पर सघन चिकित्सा देखभाल की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे .

By Agency | June 30, 2020 6:04 PM

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य रक्षा से जुड़ी प्रौद्योगिकी पर काम करने वाली वैश्विक कंपनी रॉयल फिलिप्स ने देश में चलते-फिरते आईसीयू (सघन चिकित्सा कक्ष) पेश किए हैं. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह आईसीयू देश के दूर-दराज के इलाकों और जरूरत पड़ने पर सघन चिकित्सा देखभाल की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे .

फिलिप्स ने एक बयान में कहा कि मरीजों की सघन चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने में इन पहले से तैयार आईसीयू की क्षमता नौ बिस्तरों की है. इनका विनिर्माण कंपनी देश के भीतर ही कर रही है. कंपनी ने कहा कि इन आईसीयू को कहीं भी एक दिन में असेंबल किया जा सकता है. कहीं भी लाने- ले जाने में सक्षम ये आईसीयू सरकारी एजेंसियों को मौजूदा कोविड-19 संकट के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा के समय में भी स्वास्थ्य सेवाएं देने में मदद करेंगे.

फिलिप्स इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डेनियल मेजन ने कहा कि कंपनी इन आईसीयू को सीधे अस्पतालों को बेचेगी. सरकार के गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक सबकी पहुंच उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के अनुरूप अपने ऐसे अत्याधुनिक आईसीयू को पेश करते हुए हमें खुशी है. इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने कहा कि नौ बिस्तर की क्षमता वाले पहले से तैयार आईसीयू की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से शुरू होती है. इसकी क्षमता को ग्राहक की जरूरत के मुताबिक बदला भी जा सकता है.

Posted By- pankaj Kumar Pathak

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version