Loading election data...

PhonePe Flipkart Separation: फोनपे ने लॉच किया शेयर मार्केट एप, जल्द आने वाला है आईपीओ, जानें डिटेल

फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि शेयर ब्रोकिंग खंड में उतरने के साथ कंपनी ने अपना वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि हमें एक ब्रांड के रूप में शेयर मार्केट मिला है.

By Madhuresh Narayan | August 30, 2023 3:18 PM

PhonePe Flipkart Separation: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म कंपनी फोनपे अब शेयर बाजार के ब्रोकिंग में उतर गयी है. डेकाकॉर्न वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी फोनपे शेयर ब्रोकिंग खंड में उतर गई है. फोनपे ने इसके लिए एक बाजार मंच शुरू किया है. डेकाकॉर्न से आशय ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका बाजार मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है. उज्ज्वल जैन इस नए मंच – शेयर डॉट मार्केट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) होंगे. फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि शेयर ब्रोकिंग खंड में उतरने के साथ कंपनी ने अपना वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि हमें एक ब्रांड के रूप में शेयर मार्केट मिला है. वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ शेयर डॉट मार्केट की शुरुआत की है. कंपनी धीरे-धीरे इसमें वायदा एवं विकल्प खंड भी जोड़ेगी. इसके अलावा यह अन्य खंड में भी उतरेगी. ब्रांड का अनावरण बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने किया. अभी फोनपे भुगतान, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करती है.

जल्द आएगी आईपीओ

बाजार के जानकारी बताते हैं कि नए अपडेट से ये साफ हो गया है कि फोनपे जल्दी ही आईपीओ लेकर आने वाली है. फोनपे इस ऐप के सहारे अपने यूजर बेस को बढ़ाने का प्रयास कर रही है, क्योंकि देश में शेयर बाजार में ट्रेडिंग तेजी से लोकप्रिय हो रही है. बता दें कि फोनपे ने अपनी पैरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट से अलग होने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. अलग होने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही कंपनी शेयर बाजार के ब्रोकिंग में उतर गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version