PIB Fact Check : 13 लाख कर्मचारियों के ट्रेवल एलाउंस और ओवरटाइम को 50% कम कर रहा है Indian Railways

PIB Fact Check : भारतीय रेलवे (Indian Railways ) अपने 13 लाख कर्मचारियों के ट्रेवल एलाउंस और ओवरटाइम को 50 प्रतिशत कम करने की योजना बना रही है. इससे रेलव के कर्मचारियों को बड़ा झटका लगने वाला है. यह खबर पिछले कुछ दिनों से वायरल है. इस खबर के वायरल होते ही रेल कर्मचारी चिंतिंत हो गये क्योंकि कोरोना काल में पहले से ही उन्हें डीए बढ़कर नहीं मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2020 9:57 PM
an image

PIB Fact Check : भारतीय रेलवे अपने 13 लाख कर्मचारियों के ट्रेवल एलाउंस और ओवरटाइम को 50 प्रतिशत कम करने की योजना बना रही है. इससे रेलव के कर्मचारियों को बड़ा झटका लगने वाला है. यह खबर पिछले कुछ दिनों से वायरल है. इस खबर के वायरल होते ही रेल कर्मचारी चिंतिंत हो गये क्योंकि कोरोना काल में पहले से ही उन्हें डीए बढ़कर नहीं मिल रहा है.

इस वायरल खबर की सच्चाई का पता लगाने के लिए पीआईबी ने एक फैक्टचेक किया. इस फैक्टचेक में पीआईबी ने यह स्पष्ट किया कि रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा ना तो की है और ना ही वह ऐसी किसी योजना पर विचार कर रहा है. यह वायरल खबर पूरी तरह से भ्रामक और गलत है. इसलिए रेलवे के कर्मचारियों को चिंतिंत होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है.

पीआईबी ने फैक्टचेक में यह भी बताया है कि सोशल मीडिया में एक खबर वायरल है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक दिसंबर से मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्देश दिया है, यह वायरल मैसेज सही है. पीआईबी ने आम लोगों से यह आग्रह किया है कि किसी भी वायरल खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जानना बहुत जरूरी है. इसलिए उसे पीआईबी को भेजें ताकि सच्चाई का पता चल सके.

Also Read: Gold Rate Today : शादी के सीजन में भरपूर मांग के बीच सोने-चांदी की कीमत में गिरावट

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version