Loading election data...

Fact Check: क्या ‘UDYAM रजिस्ट्रेशन’ के लिए देने होंगे 2,700 रुपये, जानें खबर के पीछे की सच्चाई

PIB Fact Check of UDYAM Registration: प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करके इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में जानकारी दी है कि यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं.

By Shaurya Punj | September 9, 2022 6:43 PM

PIB Fact Check of UDYAM Registration: भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के लिए MSME Udyam की एक ऑफिशियल वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट की मदद से आप आप अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं, लेकिन पिछले दिनों फर्जी वेबसाइट पंजीकरण प्रमाण पत्र को प्रिंट करने के लिए 2,700 रुपये मांग रही है क्योंकि यह ‘एमएसएमई उद्योग’ के लिए आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल होने का दावा करती है.

PIB ने ट्वीट करके दी जानकारी

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करके इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में जानकारी दी है कि यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं. पीआईबी ने बताया है कि वेबसाइट https://eudyogaadhaar.org एक फर्जी बेवसाइट है. आधिकारिक पोर्टल के अनुसार “भारत सरकार के इस पोर्टल और सरकार के सिंगल विंडो सिस्टम को छोड़कर, कोई अन्य निजी ऑनलाइन या ऑफलाइन सिस्टम, सेवा, एजेंसी या व्यक्ति एमएसएमई पंजीकरण करने या प्रक्रिया से संबंधित किसी भी गतिविधि को करने के लिए अधिकृत या हकदार नहीं है.”

उद्यम पंजीकरण एक मुफ्त 19 अंकों की संख्या है जो सरकारी रिकॉर्ड में एमएसएमई के रूप में पंजीकृत प्रत्येक उद्यम के लिए अद्वितीय है. इसके अलावा, पंजीकरण कागज रहित है और केवल आधार संख्या के साथ स्व-घोषणा पर आधारित है, जबकि निवेश और व्यवसायों के कारोबार पर पैन और जीएसटी से जुड़े विवरण आयकर और जीएसटी पहचान संख्या (जीएसटीआईएन) सिस्टम के साथ एकीकृत सरकारी डेटाबेस से स्वचालित रूप से प्राप्त किए जाते हैं.

इस बीच, MSMEs की परिभाषा में बदलाव के बाद, 1 जुलाई, 2020 को पोर्टल लॉन्च होने के दो साल बाद, इस साल अगस्त में पोर्टल ने 1 करोड़ MSME पंजीकरण का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मुट्ठी भर पंजीकृत एमएसएमई ने अपना पंजीकरण वापस ले लिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version