Yes Bank Crisis : राणा कपूर को लाया गया ED ऑफिस, SBI ने बताया यस बैंक को बचाने का प्लान
Yes Bank Crisis Live Update: देश के बड़े बैंकों में से एक यस बैंक में पैसा निकासी की सीमा तय करने की सूचना के बाद बैंक खाता धारकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. इस बीच शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने खताधारकों को बड़ी राहत दी है.
मुख्य बातें
Yes Bank Crisis Live Update: देश के बड़े बैंकों में से एक यस बैंक में पैसा निकासी की सीमा तय करने की सूचना के बाद बैंक खाता धारकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. इस बीच शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने खताधारकों को बड़ी राहत दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
लाइव अपडेट
राणा कपूर को लाया गया ईडी ऑफिस
यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को पूछताछ के लिए मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी, ED) के ऑफिस लाया गया है. आपको बता दें कि ईडी ने बीती रात राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा. कपूर तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है और छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की गयी.
गुजरात की तस्वीर
Gujarat: People gathered outside Yes Bank's branch on Chimanlal Girdharlal Road in Ahmadabad. The bank has been placed under moratorium by Reserve Bank of India (RBI) and the withdrawal limit has been capped at Rs 50,000. pic.twitter.com/3FQe1QVoJZ
— ANI (@ANI) March 7, 2020
ओडिशा की तस्वीर
Odisha: People queue up outside Bapuji Nagar branch of Yes Bank in Bhubaneswar. The bank has been placed under moratorium by Reserve Bank of India (RBI) and the withdrawal limit has been capped at Rs 50,000. pic.twitter.com/bFB1uANbUd
— ANI (@ANI) March 7, 2020
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस बीच यस बैंक संकट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चैयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि उनकी टीम योजना पर काम कर रही है. एसबीआई यस बैंक के 49 फीसदी शेयर खरीद सकता है. आगे यस बैंक संकट पर एसबीआई की ओर से कहा गया कि हमारी टीम योजना से काम कर रही है. उसके 49 फीसदी शेयर खरीद सकते हैं. रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई यस बैंक में 2,450 करोड़ से ज्यादा का निवेश कर सकती है. यस बैंक को मुसीबत से निकलने के लिए 20,000 करोड़ से ज्यादा की जरूरत है. यस बैंक के खाताधारकों का पैसा रिस्क पर नहीं है.
Yes Bank Crisis Live Update: देश के बड़े बैंकों में से एक यस बैंक में पैसा निकासी की सीमा तय करने की सूचना के बाद बैंक खाता धारकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. इस बीच शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने खताधारकों को बड़ी राहत दी है. चैयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि यस बैंक के ग्राहकों का पैसा रिस्क पर नहीं है. गौर हो कि बीते दो दिन से यस बैंक के ग्राहक पूरे परेशान नजर आ रहे हैं. किसी की बेटी की शादी के लिए, तो किसी को अन्य जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत है. ग्राहक जब एटीएम में पैसा निकालने के लिए पहुंचे, तो पैसा निकल नहीं पाया. जब ग्राहकों ने ऑनलाइन ट्रांसफर करने का प्रयास किया, तो वह सेवा भी बंद कर दी गयी थी. शनिवार को भी बैंक के एटीएम के बाहर का नजारा कुछ ऐसा ही है. लोग यहां पहुंच तो रहे हैं लेकिन पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं.