Platinum Industries IPO: प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ का बाजार में जबरदस्त क्रेज, जानें प्राइस बैंड, GMP और डिटेल
Platinum Industries IPO: कंपनी की कोशिश बाजार से ₹235.32 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसमें पूरी तरह से फ्रेस शेयर शामिल होंगे. ऑफर फॉर सेल में कोई शेयर नहीं है. शेयरों का अलॉटमेंट एक मार्च को किया जाएगा.
Platinum Industries IPO: शेयर बाजार में एक स्टेबिलाइजर बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आवेदन शुरू होने के पहले दिन इसे 8.04 गुना सब्सक्राइब किया गया. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 235 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ के तहत 96,32,988 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 7,74,20,952 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को 13.58 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 10.21 गुना अभिदान मिला. वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को सिर्फ सात प्रतिशत अभिदान मिला है. आईपीओ के तहत 1,37,61,225 इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश की गई है. आईपीओ के खुलने के पहले प्लैटिनम इंडस्ट्रीज ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 70 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे.
Read Also: बाजार में आने वाली है तीन कंपनियों की आईपीओ, अभी से रॉकेट बन गया GMP, जानें डिटेल
क्या है आईपीओ की डिटेल
Platinum Industries IPO के माध्यम से कंपनी की कोशिश बाजार से ₹235.32 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसमें पूरी तरह से फ्रेस शेयर शामिल होंगे. ऑफर फॉर सेल में कोई शेयर नहीं है. शेयरों का अलॉटमेंट एक मार्च को किया जाएगा. जबकि, कंपनी के द्वारा रिफंड का प्रोसेस चार मार्च से शुरू किया जाएगा. साथ ही, इसी दिन शेयर आवंटियों के डीमैट खाते में जमा करा दिया जाएगा. कंपनी के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पांच मार्च को लिस्ट होने की संभावना है.
आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी
कंपनी के द्वारा बताया गया है कि वो आईपीओ से मिलने वाले पैसे से अपनी सहायक कंपनी प्लेटिनम स्टेबलाइजर्स इजिप्ट एलएलसी में निवेश, कार्यशील पूंजी की जरूरतों पूरा करने, महाराष्ट्र के पालघर में पीवीसी स्टेबलाइजर विनिर्माण सुविधा की स्थापना के लिए आवश्यक पूंजीगत व्यय का पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी.
क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड?
कंपनी की तरफ से आईपीओ का प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कितना करना होगा निवेश?
कंपनी के आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले खुदरा निवेशकों कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. एक लॉट में 87 शेयर है. इसका अर्थ है कि कम से कम 14,094 रुपये का निवेश करना होगा.
क्या है जीएमपी?
क्या है जीएमपी?
इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ पर ग्रे मार्केट में करीब 100 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है. आईपीओ मूल्य बैंड के अपर लिमिट और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के शेयर मूल्य की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹271 प्रति शेयर बताई गई थी, जो आईपीओ कीमत ₹171 से 58.48% अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.