PM Cares Fund में विदेशों से भी मिला भरपूर चंदा, तीन साल में बाहर से आए 535 करोड़

PM Cares Fund में विदेश से भी काफी योगदान मिला है. जानकारी के मुताबिक, पीएम केयर फंड में विदेश चंदे के रूप में 535.44 करोड़ रुपए दान किए गए हैं. ये चंदा पिछले तीन सालों में दिया गया है.

By Samir Kumar | May 8, 2023 12:18 PM
an image

PM Cares Fund: साल 2020 में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड में विदेश से भी काफी योगदान मिला है. जानकारी के मुताबिक, पीएम केयर फंड में विदेश चंदे के रूप में 535.44 करोड़ रुपए दान किए गए हैं. ये चंदा पिछले तीन सालों में दिया गया है. पीएम केयर फंड की रेसिप्ट और पेमेंट अकाउंट के मुताबिक, वित्त वर्ष साल 2019-20 में 0.40 करोड़ रुपए दान किए गए थे. जबकि, साल 2020-21 में 494.92 करोड़ और फिर 2021-22 में 40.12 करोड़ रुपए दान किए गए थे. वहीं, पिछले तीन साल में इस जम पर 24.85 करोड़ रुपये का ब्याज मिला है.

28 मार्च 2020 को हुआ था पीएम केयर फंड का ऐलान

स्वैच्छिक योगदान के तहत साल 2021 में 7183.77 करोड़ रुपए दान किए गए थे, जबकि साल 2021-22 में रकम घटकर 1,896.76 हो गई. बताते चलें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च साल 2020 में पीएम केयर फंड की घोषणा की थी. हालांकि, इसके बाद से ही ये विवादों में आ गया. 1 अप्रैल 2020 आरटीआई भी दाखिल की गई थी, जिसमें पीएम केयर फंड को लेकर तमाम जानकारी मांगी गई थी.

सरकारी कंपनियों ने किया था ज्यादा योगदान

इससे पहले भी एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि साल पिछले तीन सालों में सरकारी कंपनियों ने भी इस फंड में काफी पैसे दान किए. जानकारी के मुताबिक, सरकारी कंपनियों ने इसमें 2900 करोड़ से ज्यादा का योगदान दिया था. रिपोर्ट के मुताबिर 57 सरकारी कंपनियों की ओर से 2913.6 करोड़ रुपए पिछले तीन साल में दान किए गए थे जो कुल दान का 59.3 प्रतिशत बताया गया था.

Exit mobile version