अगर आपने भी प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ लेते हुए बैंक में जन धन खाता खुलवाया है तो आपको बड़ा लाभ मिल रहा है. सरकार कई योजनाओं का लाभ सीधे अकाउंट में दे रही है. बीच में आपको मिलने वाली योजना का लाभ बिचौलिये ना उठाये इसलिए सीधे आपतक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम की शुरुआत की थी.
इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट बैंक में खुलवा सकता है. इसमें कई तरह के लाभ मिलते हैं. अगर आपने भी प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत अकाउंट खोला है तो आपको कुल 1.30 लाख रुपए का लाभ मिल रहा है जिसकी आपको विस्तार से जानकारी भी नहीं है.
आइये समझते हैं कैसे मिल रहा है यह लाभ अकाउंट जिसके नाम से है उसे 1,00, 000 रुपए का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपए का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. अगर दुर्घटना होती है तो 30,000 रुपए और मौत हो जाती है तो उसे एक लाख रुपए दिए जाते हैं. कुल मिलाकर 1.30 लाख रुपए का फायदा सीधे मिलता है.
अगर आप भी चाहते हैं कि आपको सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ मिले तो आपको जनधन योजना के तहत बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा. अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं.
भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है. साल 2014 में मोदी सरकार ने बैंक में खाता खोलने का लाभ देने के लिए जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत अब तक करीब 42.37 करोड़ लोगों ने देश के विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों में अपना खाता खुलवा लिया गया है.
अगर आपके पास आधार , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड में से कुछ है तो आपका बैंक में अकाउंट आसानी से खुल सकता है.
खाते में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं. सेविंग अकाउंट जितना मिलता रहेगा. मोबाइल बैकिंग की भी सुविधा होगी वो भी मुफ्त. यूजर्स को दुर्घटना बीमा कवर. 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा. शॉपिंग के लिए रुपे कार्ड मिलता है. सरकारी सुविधाओं के तहत मिलने वाला पैसा इस खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है.
इसके जरिए बीमा खरीदना और पेंशन उत्पाद लेना काफी आसान होता है. पूरे देश में पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान है.पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन पेंशन के लिए यह खाता खोला जा सकता है. इस योजना से जुड़कर आप कई सरकारी योजनाओं से आसानी से जुड़ सकते हैं और लाभ ले सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.