19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Jan Dhan Yojana में अकाउंट खुलवाने पर Fee में होगा 1 लाख रुपये का फायदा, जानिए कितनी मिलेगी सुविधा?

देश में वर्ष 2014 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता हासिल करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांत के आखिरी आदमी को बैंक में खाता खोलने का लाभ देने के लिए जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत अब तक करीब 42.37 करोड़ लोगों ने देश के विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों में अपना खाता खुलवा लिया है.

PM Jan Dhan Yojana : क्या आप घर पर बैठे-बिठाए 1 लाख रुपये तक का फायदा उठाना पसंद करेंगे? तब आप कहेंगे, क्यों नहीं साहब, पैसा हमें काटता है? हर व्यक्ति पहले सवाल के जवाब में सवाल ही दागेगा. तब आपको हम बता दें कि यह हकीकत है कि आप घर पर बैठे-बिठाए बिना कोई काम किए हुए ही फ्री में 1 लाख रुपये तक फायदा पा सकते हैं. बशर्ते कि आपको एक काम करना होगा. वह यह कि आपको प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत किसी भी बैंक में अपना खाता खोलना होगा. फिर आपको खाता खुलवाते ही 1 लाख रुपये का चट से फायदा मिल जाएगा. आइए, हम आपको बताते हैं कि इसका लाभ आप कैसे उठा सकते हैं?

क्या है प्रधानमंत्री जनधन योजना?

घर पर बैठे-बिठाए 1 लाख रुपये का लाभ पाने के पहले आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि आखिर प्रधानमंत्री जनधन योजना ऐसी कौन सी योजना है, जो लोगों को केवल बैंक में खाता खुलवाने पर ही चटाक से 1 लाख रुपये का फायदा पहुंचा देती है? तो आपको बताते चलें कि देश में वर्ष 2014 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता हासिल करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांत के आखिरी आदमी को बैंक में खाता खोलने का लाभ देने के लिए जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत अब तक करीब 42.37 करोड़ लोगों ने देश के विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों में अपना खाता खुलवा लिया है.

क्या है योजना का लाभ?

देश के बैंकों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने के बाद खाताधारक को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं. इन सुविधाओं में जीवन बीमा (जिसे अंग्रेजी में लाइफ इंश्योरेंस भी कहते हैं.) और दुर्घटना बीमा (अंग्रेजी में एक्सीडेंटल इंश्योरेंस) का लाभ दिया जाता है. अब सरकार की इस योजना के तहत किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही खाताधारक को बैंक की ओर से 1 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है. इसके साथ ही, करीब 30,000 रुपये का जीवन बीमा किया जाता है. बीमा का यह लाभ रुपे डेबिट कार्ड पर दिया जाता है. हालांकि, इसे पाने के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्तें निधारित कर रखी हैं, जिसका अनुपालन करना जरूरी होता है. बीमा राशि का भुगतान नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से किया जाता है.

जनधन खाते से क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

  • इस खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है.

  • इस खाते में जमा पैसे पर अन्य बचत खातों की तरह ब्याज दिया जाता है.

  • मोबाइल बैंकिंग की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त में दी जाती है.

  • प्रत्येक यूजर के लिए एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा बिल्कुल मुफ्त में दिया जाता है.

  • दस हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है.

  • नगद निकासी और शॉपिंग के लिए रुपे कार्ड दिया जाता है.

  • सरकारी सुविधाओं का मिलता है लाभ

  • सरकारी सुविधाओं के तहत मिलने वाला पैसा इस खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है.

  • इसके जरिए बीमा खरीदना और पेंशन उत्पाद लेना काफी आसान होता है.

  • पूरे देश में पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान है.

  • पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन पेंशन के लिए यह खाता खोला जा सकता है.

जरूरी दस्तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • पासपोर्ट

  • मनरेगा जॉब कार्ड भी खाता खोलने के लिए वैध माना गया है.

Also Read: PM Kisan Yoajana की 8वीं किस्त का नहीं मिला है पैसा तो कर सकते हैं शिकायत, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें