pm kisan yojana 11th installment date : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman nidhi) की 11 वीं किस्त का इंतजार अब लोग कर रहे हैं. 10वीं किस्त किसानों के खातों में आ चुकीं हैं लेकिन कई ऐसे भी किसान हैं जिनके पास योजना का पैसा नहीं पहुंच पाया है. यदि आपके खाते में अभी तक पीएम किसान का पैसा नहीं पहुंचा है तो फटाफट अपनी डिटेल्स चेक कर लें. वरना आपके खाते में 11वीं किस्त का पैसा भी नहीं आएगा.
इस बीच केंद्र सरकार ने पीएम किसान स्कीम की 11वीं किस्त (PM Kisan) को लेकर बड़ी जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पीएम किसान स्कीम की 11वीं किस्त का पैसा केंद्र की मोदी सरकार अप्रैल के महीने में जारी कर सकती है. यहां चर्चा कर दें कि सरकार ने 1 जनवरी 2022 को 10वीं किस्त का पैसा 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में भेजा गया था. सरकार ने 20,900 करोड़ रुपये की राशि किसानों के पास भेजी थी. अपना स्टेटस ऐसे करें चेक…
Also Read: Ujjwala Yojana Online Apply: उज्ज्वला योजना से ऐसे लें फ्री में LPG कनेक्शन, ये डॉक्यूमेंट्स रखें साथ
-सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
-इस वेबसाइट की दाएं तरफ किसान कॉर्नर पर क्लिक करने का काम करें.
-अब आपको बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करने की जरूरत है.
-अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी सभी डिटेल्स भरने की जरूरत है.
-प्रोसेस पूरा होने के बाद आप लिस्ट में अपना नाम चेक करने में सक्षम हैं.
-पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 है.
-पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर155261 है.
-पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स 011—23381092, 23382401 है.
-पीएम किसान की नई हेल्पलाइन 011-24300606 है.
-पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है 0120-6025109 ये है.
यदि आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त नहीं भेजी गई है तो हो सकता है आपके डाक्यूमेंट में कोई कमी होने के कारण ऐसा हुआ हो. जैसे, हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में कुछ गलत हो. यदि ऐसा हुआ तो आपके खाते में आने वाली किस्तें भी नहीं भेजी जाएगी. ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त करने में सक्षम हैं.
नोट : ई-मेल आईडी की बात करें तो आप pmkisan-ict@gov.in पर अपनी बात रख सकते हैं.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.