PM Kisan Yojana Updates: किसानों को मिला दिवाली का तोहफा, पीएम मोदी ने जारी की 12वीं किस्‍त

PM KISAN Yojana 12th installment date : अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in को अपने कंप्यूटर या स्‍मार्टफोन पर ओपन करने की जरूरत है. जानें स्टेटस चेक करने का तरीका

By Amitabh Kumar | October 17, 2022 12:31 PM

PM Kisan Yojana: यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…पीएम किसान की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) का इंतजार आज खत्म हो गया है. देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है.

यदि आपको जानकारी नहीं है तो बता दें कि इस बार आने वाली 12वीं किस्त का लाभ कुछ किसानों को सरकार की ओर से नहीं मिल पायेगा. आइए जानते हैं आखिर क्‍यों...

-ऐसा इसलिए क्योंकि ई-केवाईसी अब केंद्र सरकार की ओर से जरूरी कर दिया गया है.

-पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसान को दिया जाएगा, जो इस योजना के पात्र किसानों की सूची में आते हैं.

-यदि आपने आवेदन फॉर्म को भरते समय कोई गलती कर दी है तो भी आपके खाते में पैसे नहीं भी आ सकते हैं.

सरकार ने किया ये बदलाव

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में डालने से पहले केंद्र सरकार ने कुछ बदलाव करने का काम किया है. अब तक किसान पीएम किसान के वेबसाइट में जाकर आधार नंबर डालकर जिस तरह से अपनी किस्त देख पाते थे, अब ऐसा करने में वे सक्षम नहीं हैं. अब अपनी किस्त के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानों को वेबसाइट में अपना आधार नंबर नहीं, बल्कि अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. यहां ध्‍यान देने वाली बात ये है कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

लिस्ट में चेक करें अपना नाम

12वीं किस्त का पैसा आपको मिलेगा या नहीं, यह चेक करने के लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट को अपने कंप्‍यूटर वा ओपन करना होगा. इसके बाद उसमें जो फार्मर कॉर्नर का अलग मेन्यू बना है, उसमें क्लिक करने की जरूरत है. वहां पर लाभार्थी सूची में जाकर अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम डालकर अपनी किस्त के संबंध में जानकारी ले सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version