PM Kisan 13th Installment Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 12वीं किस्त हाल ही में जारी की है और अब किसान योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th installment) के इंतजार में हैं. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों में शामिल हैं, और यह जानना चाहते हैं कि योजना की अगली किस्त कब तक आयेगी, तो हम आपको बताते हैं कि 13वीं किस्त के 2 हजार रुपये किसानों के खाते में कब तक आनेवाले हैं.
पीएम किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को हर वर्ष 6 हजार रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2 हजार रुपये की तीन समान किस्तों में सरकार की ओर से दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल पीएम किसान योजना की किस्त 1 जनवरी को जारी की गई थी, ऐसे में संभावना है कि इस बार भी सरकार जनवरी में पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर करेगी. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अगर आप भी उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ, आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को अपने राशन कार्ड की डीटेल अपलोड करने के साथ-साथ दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भी जमा करनी होगी.
-
सबसे पहले आपको पीएम-किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
-
अब फार्मर्स कॉर्नर पर जाकर New Farmer Registration पर क्लिक करना है
-
इसके बाद आपको आधार नंबर डालना होता है
-
अब आपको कैप्चा कोड डालने के बाद राज्य चुनकर प्रॉसेस आगे बढ़ाना होगा
-
इस फॉर्म में अपनी पर्सनल डीटेल, बैंक डीटेल और खेत से जुड़ी जानकारी डालनी होगी
-
यह सब करके आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
पीएम-किसान योजना के लिए जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करायी है, वे दो तरीकों से ई-केवाईसी कर सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये यह काम कर सकते हैं. यही नहीं, नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी किसान अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं. ओटीपी माध्यम से स्वयं ई-केवाईसी करने पर कोई पैसा नहीं देना होता है, वहीं कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी कराने पर कुछ रुपये खर्च करने होते हैं.
-
पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है
-
अब ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के नीचे लिखे e-KYC टैब पर क्लिक करना है
-
पेज ओपन होने पर आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करना है
-
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा
-
अब सबमिट ओटीपी पर क्लिक कर ओटीपी डालकर सबमिट करना है
-
अब आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.