PM Kisan13th Installment Date: 13वीं किस्त का कन्फर्म डेट हुआ जारी, इनके खाते में नहीं आएंगे पैसे

PM Kisan13th Installment dates updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन कर्नाटक के तहत अगले हफ्ते शिवमोगा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करने वाले हैं. इस दौरान वे किसानों को PM Kisan13th किस्त जारी करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 9:54 AM

PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को अगली किस्त का इंतजार है जो कुछ दिनों में उनके खाते में केंद्र की मोदी सरकार डालने वाली है. जी हां…खबरों की मानें तो होली के पहले किसानों के खातों में 13वीं किस्त पहुंच जाएगी. इसके संकेत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने दिये हैं.

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे. यहां चर्चा कर दें कि पीएम मोदी अगले सप्ताह मिशन कर्नाटक के तहत शिवमोगा का दौरा करेंगे और वहां पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इस खबर के बाद 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करीबन 12 करोड़ किसानों के चेहरे पर खुशी आ गयी है.

ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

1. सबसे पहले PM KISAN की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

2. इसके बाद स्क्रीन पर भारत के मैप के साथ “डैशबोर्ड” नजर आएगा. इस पर क्लिक कर दें.

3. इसके बाद अपने संबंधित राज्य, जिला और गांव का चयन कर लें.

केंद्र की मोदी सरकार क्यों चलाती है ये योजना

आपको बता दें कि पीएम-किसान के तहत सरकार द्वारा गरीब किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है. योजना के तहत 2,000 रुपये तीन अलग- अलग किस्तों में किसानों के खातों में केंद्र की मोदी सरकार डालती है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ी सुधार आए. इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी, जब पहली किस्त का भुगतान किया गया था. PM-KISAN के पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचता है.

e-KYC है जरूरी

PM Kisan के ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों का डेटा नजर आता है. रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC जरूरी है. जिन लोगों ने e-KYC करवा लिया है पैसा उनके ही खाते में केंद्र सरकार की ओर से डाला जाएगा. 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) का पैसा लेने से पहले e-KYC जरूरी है. OTP बेस्ड e-KYC की सुविधा पीएम किसान पोर्टल से आप ले सकते हैं. वहीं बायोमैट्रिक के लिए e-KYC के लिए पास के CSC सेंटर्स जाने की जरूरत आपको पड़ेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version