Loading election data...

PM Kisan: जानें कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त, जानें ताजा अपडेट

PM Kisan के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये केंद्र की मोदी सरकार देती है. अब किसानों को इस योजना की 14वीं किस्त का इंतजार है. जानें क्या है योजना को लेकर ताजा अपडेट

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2023 9:16 AM

PM Kisan: पीएम किसान केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसका लाभ लाखों किसानों को मिल रहा है. इस योजना की 13 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है जबकि अगली किस्त यानी 14वीं किस्त का इंतजार किसान अब कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार मई से जुलाई 2023 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना (योजना) की 14वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

पीएम-किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को 6,000 रुपये तीन वार्षिक किस्तों में केंद्र की मोदी सरकार देती है. केंद्र सरकार ने 27 फरवरी, 2023 को योजना की 13वीं किस्त जारी की थी. आइए आपको बताते हैं इस योजना के बारे में खास बातें…

पीएम किसान के लिए आवेदन करने का तरीका

-pmkisan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें और फॉर्मर कॉर्नर पर जाएं.

-नये किसान पंजीकरण पर क्लिक करें, आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा भरने का काम करें.

-अपना विवरण दर्ज करें और ‘हां’ पर क्लिक कर दें.

-पीएम किसान आवेदन पत्र 2023 में पूछी गयी जानकारी को भर दें. इसे अचछी तरह रख लें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेने का काम करें.

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त की जांच ऐसे करें

-pmkisan.gov.in को ओपन कर लें.

-होम पेज पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन के तहत ‘Beneficiary Status’ विकल्प चुन लें.

-पंजीकृत आधार संख्या या बैंक खाता संख्या दर्ज करने का काम करें.

-‘डेटा प्राप्त करें’ पर क्लिक कर दें.

-आपको 14वीं किस्त के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Also Read: Budget 2023, PM-Kisan: पीएम किसान के लाभार्थियों की बढ़ेगी संख्या, इस बार इतने अधिक पात्रों को मिलेगी निधि
पीएम किसान योजना क्यों

आपको बता दें कि पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की ओर से चलायी जानें वाली योजना है. ये योजना किसानों को कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों से संबंधित विभिन्न इनपुट की खरीद के लिए पैसे उपलब्ध कराती है. पैसे सीधे किसानों के खाते में डाले जाते हैं. योजना के तहत, पात्र लाभार्थियों को पैसा देने की पूरी देनदारी सरकार द्वारा वहन किया जाता है. सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर कृषियोग्य भूमि है, वे योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version