14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Installment: पीएम किसान योजना के लिए नहीं किया आवेदन, अभी भी है वक्त, जानें पूरा प्रोसेस

PM Kisan 14th Installment: केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को दी जाना वाली पीएम किसान योजना की राशि इस महीने जारी होने की उम्मीद है. इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपना ई-केवाईसी कराया है.

PM Kisan 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मिलने वाली राशि के 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बताया जा रहा है कि इसी महीने की 28 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में योजना के तहत मिलने वाले दो हजार रुपये भेजने का एलान किया जा सकता है. दरअसल, पीएम मोदी 28 जुलाई को राजस्थान में नागौर दौरे पर होंगे. वहां, जाट समुदाय के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. वो वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम किसान के तहत 14वीं किस्त का एलान यहीं से करेंगे.

फरवरी में आयी थी 13 वीं किस्त

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त फरवरी के महीने में लाभुकों के खाते में भेजी गई थी. केद्र सरकार के द्वारा छोटे और सीमांत किसानों के खाते में साल में तीन बार में दो दो हजार की किस्त में छह हजार रुपये भेजे जाते हैं. इन रुपये को पाने के लिए किसान को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके साथ ही, बैंक का केवाईसी अपडेट करना भी जरूरी है. बैंक का केवाईसी अपडेट नहीं होने की स्थिति में किसान के खाते में पैसे नहीं आते हैं. इसके बाद उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में पहले से अपना केवाईसी चेक कर लें.

कैसे करें ई-केवाईसी अपडेट

पीएम किसान सम्मान के पैसे एकाउंट में आए इसके लिए जरूरी है कि केवाईसी अपडेट हो. अगर आपने पहले इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो अपना केवाईसी खुद से अपडेट करने के लिए सबसे पहले पहले आप पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज की दायीं तरफ दिए गए ई-केवाईसी का विकल्प दिया गया है. यहां क्लिक करें. इसके बाद, खुले पेज पर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद सर्च का ऑपशन दबाएं. इसके बाद आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले. इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करें. इसके बाद आपके ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी.

Also Read: Stock Market: रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, Nifty पहली बार पहुंचा 19600 के पार, डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत
14 वीं किस्त के लिए आवेदन कैसे करें

आगर आप पेशे से किसान हैं. अभी तक आपने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन नहीं किया तो आप 14 वीं किस्त से पहले आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की आधाकिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. वेबसाइट पर आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑपशन दिया गया है. इसपर क्लिक करें. वेबसाइट पर आगे की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए अपनी भाषा का चुनाव करें. आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban Farmer Registration और अगर ग्रामीण हैं तो Rural Farmer Registration को चुन लें. इसके बाद आधार नंबर, फोन नंबर, राज्य को सेलेक्ट करें. यहां अपनी जमीन का विवरण भर दें. अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर से ऊपर क्लिक करें. इसके बाद एक कैप्चा कोड आएगा. कैप्चा फिल करने के बाद गेट ओटीपी पर जाकर सबमिट कर दें.

Also Read: Business News in Hindi Live: एचडीएफसी ने जून तिमाही में कमाया ₹11950 करोड़ का मुनाफा
किसान यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या यदि आपको आ रही है तो ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क करके भी आप अपनी समस्या का सामाधान निकाल सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का हल किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें