Loading election data...

PM Kisan 16th Installment: इन किसानों के खाते में आज नहीं आएंगे पैसे ? जान लें काम की बात

PM Kisan 16th Installment Date: पीएम किसान योजना की अगली किस्त यानी 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की जानें वाली है. जानें किन किसानों के खाते में पैसे नहीं आ सकते हैं.

By Amitabh Kumar | February 28, 2024 10:18 AM
an image

PM Kisan 16th Installment Date: केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई तरह की योजना चलाती है. इन योजनाओं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को साल में 6 हजार रुपये की सहायता प्रदान करती है. यह पैसे तीन किस्तों में किसानों के खाते में मोदी सरकार डालती है. इस बीच खबर है कि 16वीं किस्त के लिए किसानों का इंताजार अब खत्म हो गया है. जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, बुधवार को महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी, किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी करेंगे. वे किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे. इसका मतलब है कि 28 फरवरी को यानी आज किसानों के खाते में केंद्र सरकार पैसे डाल देगी लेकिन कुछ किसानों के खाते में ये पैसे नहीं भी आ सकते हैं. जानें क्यों

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि पीएम किसान योजना का लाभ किसी भी बिचौलिए की भागीदारी के बिना किसानों तक पहुंचे. इसके लिए सरकार ने ई-केवाईसी को जरूरी कर दिया है. यदि आपने अभी तक इस काम को नहीं करवाया है तो हो सकता है कि आपके खाते में पैसे नहीं आए. केंद्र की मोदी सरकार किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करती है.

eKYC : PM KISAN योजना के लाभार्थी ऐसे करवाएं ई-केवाईसी

कब से शुरू हुई थी पीएम किसान योजना

यहां चर्चा कर दें कि पीएम-किसान योजना भूमि-धारक किसानों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं में मदद करने के लिए फरवरी 2019 में शुरू की गई थी. इस योजना का लाभ करोड़ों किसान को वर्तमान में दिया जा रहा है. किसानों के बैंक खातों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण यानी डीबीटी के माध्यम से जोड़ा गया जिससे उनके खाते में डायरेक्ट किस्त केंद्र की सरकार डालती है. उल्लेखनीय है कि पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC जरूरी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version