9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM KISAN: नए साल पर आने वाला पीएम किसान की 19वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें स्टेटस

PM KISAN: देश के लाखों किसान पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के पैसों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 19वीं किस्त का पैसा जारी होने का सरकार की ओर से अभी तक डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

PM KISAN: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत देश के किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है. अब तक 18 किस्तों का पैसा किसानों के खातों में आ चुका है. अब देश के लाखों किसान 19वीं किस्त के पैसों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 19वीं किस्त का पैसा जारी होने का सरकार की ओर से अभी तक डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में 2000 रुपये जारी कर दिए जाएंगे. किसान अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए लिस्ट चेक कर सकते हैं और उससे पहले अपने खाते का ई-केवाईसी करा सकते हैं. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर नियमित रूप से विजिट कर सकते हैं.

फरवरी में आ सकता है पीएम किसान की 19वीं किस्त का पैसा

ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार, 19वीं किस्त फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. यह अनुमान पिछले किस्तों के वितरण समय के आधार पर लगाया गया है, जहां प्रत्येक किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

किसे मिलेगा पीएम किसान का पैसा

किसानों को पीएम किसान का पैसा हासिल करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ता है, जो नीचे दिए गया है.

  • ई-केवाईसी (e-KYC): सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करना जरूरी है. यह प्रक्रिया पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर या निकटतम सीएससी केंद्र पर की जा सकती है.
  • आधार सीडिंग: बैंक खाते से आधार नंबर जुड़ा होना चाहिए, ताकि पीएम किसान का पैसा डीबीटी के जरिए सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित किया जा सके.
  • भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन: किसान की भूमि का विवरण सही और अपडेट होना चाहिए, जिससे उनकी पात्रता की पुष्टि हो सके.

इसे भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक का नए साल का तोहफा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ा दिया इंट्रेस्ट रेट

पीएम किसान का स्टेटस ऐसे चेक करें

  • किसान पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का पैसा पाने के लिए ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘लाभार्थी स्थिति’ (Beneficiary Status) विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • ‘डेटा प्राप्त करें’ (Get Data) बटन पर क्लिक करें.
  • आपकी किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

इसे भी पढ़ें: Manu Bhaker Net Worth: खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली मनु भाकर के पास कितनी है संपत्ति, कहां से आता है पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें