PM Kisan 8th Installment : क्या आपके खाते में आई पीएम किसान की 8वीं किस्त ? जल्दी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम… नहीं आई तो…
PM Kisan 8th Installment : यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की आठवीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है.
-
14 मई को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी की गई
-
आपके खाते में 2000 रुपये आ जाएंगे
-
अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये किसान परिवारों के खातों में हस्तांरित किए जा चुके हैं
PM Kisan 8th Installment : यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की आठवीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है.
इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे और लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे. बयान में कहा गया था कि इस दौरान 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की जाएगी.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर रु 20,667 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित कर रहे हैं।#PMKisan https://t.co/r6CP9Z2oDW
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) May 14, 2021
गौर तलब है कि इस योजना के अंतर्गत, कुछ अपवादों को छोड़कर, जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रूपये की सालाना सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रूपये की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है. अब तक इस योजना के तहत, 1.15 लाख करोड़ रुपये किसान परिवारों के खातों में हस्तांरित किए जा चुके हैं.
Also Read: Akshaya Tritiya 2021/Gold Price : अक्षय तृतीया के पहले सोना हुआ 9 हजार रुपये सस्ता! जानें ताजा भाव
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
-सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
-वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार में फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करने का काम करें
-यहां पर लाभार्थी सूची नजर आएगी जिसपर क्लिक कर दें.
-इसके बाद अपने राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव की सही जानकारी भर दें.
-इसके बाद आप Get Report पर क्लिक कर दें. इस रिपोर्ट में आपके गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी आपको नजर आने लगेगी.
-इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक करने का काम कर सकते हैं.
लिस्ट में नाम न होने पर ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
यदि आपने रजिस्ट्रेशन कराया है और आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में नजर नहीं आ रहा है तो आप PM किसान वेबसाइट के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने में सक्षम हैं.
-PM किसान हेल्पलाइन का नंबर है- 155261
PM किसान टोल फ्री नंबर है- 1800115526
PM किसान लैंडलाइन नंबर है- 011-23381092, 23382401
इसके अलावा आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी ई-मेल के माध्यम से शिकायत करने का काम कर सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.