Loading election data...

PM Kisan: अन्नदाताओं को पीएम किसान की 17वीं किस्त का इंतजार, जानें कब मिलेंगे पैसे

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को संक्षेप में पीएम किसान या पीएम किसान योजना भी कहते हैं. सरकार ने इसे दिसंबर 2018 को लागू किया था. यह किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार की एक पहल है.

By KumarVishwat Sen | May 3, 2024 4:36 PM
an image

PM Kisan 17Th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) देश के अन्नदाताओं के लिए टॉनिक का काम करता है. इन्हें सरकार की ओर से 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान की 16वीं किस्त का पैसा मिला था. अब उन्हें इसकी 17वीं किस्त के पैसे को आने का इंतजार है. फिलहाल, उनके सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि उन्हें इसका पैसा कब मिलेगा. किसानों को खेती-बाड़ी में मदद करने के लिए साल में करीब 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे उन्हें प्रत्येक चार महीनों पर खातों में जमा कराए जाते हैं.

बताते चलें कि साल में तीन किस्तों में इन पैसों का भुगतान डीबीटी (डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. एक किस्त में 2000 रुपये का भुगतान किया जाता है. अभी तक 16 किस्त के पैसे किसानों के खाते में आ गए हैं. उम्मीद है कि इस मई महीने के आखिर या जून की शुरुआत में पीएम किसान की 17वीं किस्त के पैसे किसानों के खातों में आ जाएंगे. लेकिन इसके स्टेटस चेक करने के बारे में जानना बेहद जरूरी है.

पीएम किसान योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को संक्षेप में पीएम किसान या पीएम किसान योजना भी कहते हैं. सरकार ने इसे दिसंबर 2018 को लागू किया था. यह किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार की एक पहल है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये का भुगतान किया जाता है. इस योजना की कुल लागत 75,000 करोड़ रुपये है. साल में मिलने वाले 6000 रुपये को तीन किस्त में बांटकर प्रत्येक किस्त में 2000 रुपये का भुगतान किया जाता है.

पीएम किसान का लाभ पाने के लिए क्या है जरूरी

पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी और बैंक खाते को लिंक होना चाहिए. इसके अलावा, किसानों की जमीन का सत्यापन होना भी एक आवश्यक प्रक्रिया है. इस योजना का लाभ उठाने वाले किसान मोबाइल ऐप के जरिए भी ई-केवाईसी कर सकते हैं.

GST रिफंड लेने वाली फर्जी कंपनियों पर गिरेगी गाज! अधिकारियों की बैठक आज

किसे मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

जिस समय देश में पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई थी, उस समय 2 हेक्टेयर तक जमीन रखने वाले छोटे और सीमांत किसानों को इसमें शामिल किया गया था. लेकिन, अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. अब पीएम किसान योजना का लाभ अब देश के सभी किसानों को प्रदान किया जाता है. इसमें शर्त यही है कि उनके पास खुद के नाम पर जमीन होना चाहिए. इसके अलावा, जिन किसानों के पास खुद की भूमि नहीं है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

SBI से 30 साल के लिए 40 लाख के होम लोन लेने पर ईएमआई कितनी

पीएम किसान योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

पीएम किसान योजना में आवेदन जमा करने के लिए किसानों के पास खतियान की नकल होना जरूरी है, जिससे यह साबित हो सके कि जमीन पर कानूनी अधिकार आवेदक के पास है. इसके अलावा, आवेदन करने वाले किसान के पास आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए.

प्याज के ‘झांस’ से पिलपिला गया संतरा, किसानों के निकल रहे आंसू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version