भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर किसानों के खातों में PM Kisan का पैसा ट्रांसफर करेगी सरकार, ऐसे चेक करें नाम

सरकार ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया है कि भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 9वीं किस्त के पैसे डाले जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 4:00 PM

PM Kisan samman nidhi yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान योजना के तहत देश के लाखों किसानों के लिए बेहद जरूरी खबर है. सरकार ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया है कि भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 9वीं किस्त के पैसे डाले जाएंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आगामी 9 अगस्त 2021 को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के बैंक खातों में राशि डाली जाएगी.


किसानों को अब तक 8 किस्त के मिल चुके हैं पैसे

बता दें कि सरकार की ओर से देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 6000 रुपये का भुगतान आर्थिक सहायता के तौर पर किया जाता है. अब तक लाखों किसानों के बैंक खातों में सरकार की ओर से 8 किस्तों का पैसा जारी किया जा चुका है. सरकार किसानों को एक साल के दौरान तीन किस्तों में 6000 हजार रुपये का भुगतान करती है. प्रत्येक चार महीने पर उन्हें 2000 रुपये प्रदान किए जाते हैं.

कैसे ट्रांसफर किया जाता है पैसा?

किसानों के खातों में पीएम किसान का यह पैसा किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के तहत ट्रांसफर किया जाता है. देश के 12.11 करोड़ किसान परिवारों को 9वीं किस्त का पैसा दिया जाएगा. इस वित्त वर्ष की पहली किस्त यानी अप्रैल-जुलाई की किस्त 10,71,93,399 किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी.

कैसे चेक करें लिस्ट में नाम?

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा.

  • इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा.

  • इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

अब तक कितनी किस्तों में दिए गए हैं पैसे?

  • पहली किस्त फरवरी 2019 में जारी हुई.

  • दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई .

  • तीसरी किस्त अगस्त में जारी हुई.

  • चौथी किस्त जनवरी 2020 में जारी हुई.

  • 5वीं किस्त 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई.

  • छठी किस्त 1 अगस्त 2020 में जारी हुई.

  • सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी की गई.

  • आठवीं किस्त 1 अप्रैल 2021 में जारी की गई.

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version