PM Kisan Mandhan Yojana से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान, 55 रुपये का प्रीमियम और 36000 मिलेगी पेंशन
PM Kisan Mandhan Yojana में आप जितना प्रीमियम भरेंगे, केंद्र सरकार भी उतना प्रीमियम आपके लिए जमा करेगी. इस स्कीम के लाभुकों को हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
PM Kisan Mandhan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजननाएं चला रही हैं. किसानों के बुढ़ापे को सुरक्षित बननाने के लिए मोदी सरकार की एक खास योजना चल रही है. इस योजना के तहत महज 55 रुपये प्रीमियम देकर 36,000 रुपये की पेंशन मिलती है. इस तरह 60 साल की उम्र के बाद किसानों को 42 हजार रुपये का फायदा होगा.
किसानों का बुढ़ापा होगा सुरक्षित
पीएम मोदी की इस जबर्दस्त योजना का नाम है- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana). अगर आप किसान हैं, तो सरकार की इस योजना में निवेश करके अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं. आपको बता दें कि योजना किस तरह से किसानों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है.
42 हजार रुपये की कमाई हो जायेगी सुनिश्चित
अगर 18 साल की उम्र में कोई किसान इस योजना से जुड़ता है, तो उसे महज 55 रुपये प्रति माह प्रीमियम का भुगतान करना होता है. 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद उसे हर महीने 3,000 रुपये पेंशन मिलने लगेगी. यानी साल में 36,000 रुपये उसके बैंक अकाउंट में आयेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6,000 रुपये भी मिलते रहेंगे. यानी कुल मिलाकर किसान की सालाना आय कम से कम 42,000 रुपये हो जायेगी.
Also Read: PM Kisan: करोड़ों किसानों के खाते में आने वाली है 11वीं किस्त, फटाफट चेक कर लें अपना स्टेटस
कौन लोग कर सकते हैं इस योजना में निवेश?
इस स्कीम में हर महीने पैसे जमा करने की शर्त के मुताबिक, देश के छोटे और सीमांत किसान इसमें निवेश कर सकते हैं. निवेश करने वाले की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वैसे किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य भूमि है, वही इसमें निवेश कर सकते हैं.
किसान की मृत्यु पर पत्नी को मिलेगी पेंशन
अगर लाभार्थी किसान की किसी कारणवश मौत हो जाती है, तो इस योजना के तहत मिलने वाली पेंशन लाभार्थी की पत्नी को मिलने लगेगी. हालांकि, पेंशन की राशि आधी यानी 1,500 रुपये हो जायेगी.
सरकार देगी 50 फीसदी अंशदान
PM Kisan Mandhan Yojana में आप जितना प्रीमियम भरेंगे, केंद्र सरकार भी उतना प्रीमियम आपके लिए जमा करेगी. इस स्कीम के लाभुकों को हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी. इस स्कीम का उद्देश्य बुढ़ापे (60 के बाद) में किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना है.
Also Read: PM Kisan के पैसे के लिए आधार कार्ड के साथ देना होगा राशन कार्ड, नहीं दिया तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, उनमें आधार कार्ड (Aadhaar Card), पहचान पत्र (Identity Card), आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), खेत की खसरा खतौनी (Land Record), बैंक खाते की पासबुक (Bank Account Passbook), मोबाइल नंबर (Mobile Number) और पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) शामिल हैं.
कैसे और कहां करें आवेदन (How and Where to Apply)
PM Kisan Mandhan Yojana का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में (CSC) में ऊपर बताये गये सभी डॉक्यूमेंट्स केसाथ जाना होगा. ये सभी दस्तावेज आप जनसेवा केंद्र में ग्राम स्तर उद्यमी (VLE) को देंगे. इसके साथ आपको एक तय राशि का भी भुगतान करना होगा. इसके बाद VLE आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) को आवेदन से जोड़ेगा और व्यक्तिगत और बैंक डिटेल (Personal Bank Detail) भरेगा. इसके बाद आपकी आयु के मुताबिक मासिक अंशदान की गणना की जायेगी.
सरकारी स्कीम में निवेश है सुरक्षित
सरकारी स्कीम में निवेश सुरक्षित रहता है, क्योंकि वहां जमा किया गया पैसा डूबता नहीं. अगर आप अपने भविष्य और रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं, तो इस सरकारी स्कीम यानी PM Kisan Mandhan Yojana में निवेश कर सकते हैं. यह केंद्र सरकार की स्कीम है, जहां आप कम प्रीमियम देकर मोटी पेंशन पा सकते हैं.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.