PM Kisan New List for 10th Installment : आज आपके खाते में आएगी दसवीं किस्‍त या नहीं, ऐसे जानें

PM Kisan New List for 10th Installment : यदि स्टेटस में FTO जेनरेट हो गया है या फिर FTO will be generated लिखा नजर आ रहा है तो आपकी किस्त जरूर आएगी. यदि ऐसा नहीं लिखा है तो आप पीएम किसान की नई लिस्ट जरूर देखने का काम करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 6:38 AM

PM Kisan New List for 10th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त का इंतजार करने वालों के लिए आज यानी 1 जनवरी 2022 का दिन खास है. जी हां…आज यानी शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करने का काम करेंगे. इससे पहले आपको एक खास बात जानना जरूरी है. दरअसल पीएम किसान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने e-KYC जरूरी कर दिया है. अब यह सुनकर आपके दिमाग में आ रहा होगा कि दिसंबर-मार्च की 2000 रुपये की किस्त एक जनवरी को आपके खाते में आएगी या नहीं ?

तो आइए आपको देते हैं इस बात की पूरी जानकारी. इस बात का पता करने के लिए सबसे पहले अपना स्टेटस चेक कर लें. यदि स्टेटस में FTO जेनरेट हो गया है या फिर FTO will be generated लिखा नजर आ रहा है तो आपकी किस्त जरूर आएगी. यदि ऐसा नहीं लिखा है तो आप पीएम किसान की नई लिस्ट जरूर देखने का काम करें. आइए आपको बताते हैं आप इसे देखने में कैसे सक्षम हैं…

-सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ को अपने कंप्‍यूटर पर ओपन कर लें.

-होम पेज पर मेन्यू बार नजर आएगा. यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करने का काम करें.

-इतना करने के बाद राज्य, जिला, तहसील और गांव का नाम भरने का काम करें. आपको सामने नई लिस्ट नजर आने लगेगी.

Also Read: जीएसटी परिषद ने कपड़े पर टैक्स की दरों को बढ़ाने का फैसला टाला, कल से लागू होना था नया स्लैब
गड़बड़ी को चेक करने का तरीका जानें…

1. सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल को अपने कंप्‍यूटर पर ओपन कर लें.

2. यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा आपको नजर आएगा.

3. इसके नीचे Dashboard लिखा नजर आएगा जिसे क्लिक कर दें.

4. इस पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपको एक नया पेज खुला नजर आने लगेगा.

5. यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल जानने में मदद मिलेगी.

6. सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करने का काम करें. जैसे आप झारखंड से हैं तो झारखंड को सलेक्‍ट कर लें.

7. स्टेट स्लेक्ट करने के बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव के नाम तक पहुंचे.

8. इसके बाद शो बटन पर क्लिक कर दें.

9. इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करने का काम करें.

10. इतना करने के बाद पूरी डिटेल आपके सामने नजर आएगी.

नोट : Village Dashboard के नीचे चार बटन नजर आयेंगे. यदि आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करने का काम करें. जिस किसान का पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक कर दें. आपको ऐसा होने की वजह का पता चल जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version