PM Kisan Yojana: खाते में किसी भी समय आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, फटाफट चेक कर लें लिस्ट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लगातार आ रही फर्जीवाड़े की शिकायतों पर अमल करते हए सरकार योजना के आवेदकों और लाभार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है. यही वजह है कि लाभुकों के खाते में योजना की अगली किस्त आने में देरी हो रही है.

By Rajeev Kumar | September 24, 2022 7:58 PM

PM Kisan Yojana 12th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों को जहां एक ओर 12वीं किस्त का इंतजार है, वहीं दूसरी तरफ किस्त में लगातार हो रही देर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अगर आप भी इसी वजह से हलकान हुए जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

दस्तावेजों का सत्यापन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लगातार आ रही फर्जीवाड़े की शिकायतों पर अमल करते हए सरकार योजना के आवेदकों और लाभार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है. यही वजह है कि लाभुकों के खाते में योजना की अगली किस्त आने में देरी हो रही है.

Also Read: PM किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्‍त इस दिन आ सकती है, अगर नहीं किया यह काम, तो अटक सकते हैं पैसे
पीएम किसान लाभार्थी सूची देख लें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो त्योहारी सीजन से ठीक पहले पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में भेजा जा सकता है. अगर आप इस योजना के लाभुक हैं, तो अपना नाम पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस लिस्ट में जरूर चेक कर लें, क्योंकि इस बार डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के दौरान कई नाम काटे गए हैं.

पीएम किसान योजना के तहत एक साल में मिलती है तीन किस्त

देशभर में किसानों के लिए पीएम किसान योजना बड़ी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार लाभुक किसानों के खाते में सालभर में तीन किस्त के जरिये 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करनेवाली है.

अब तक eKYC नहीं कराया, तो जल्दी करें

पीएम किसान योजना के लिए जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि किसान अब OTP बेस्‍ड eKYC करा सकते हैं. ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍ारीख 31 अगस्त 2022 निर्धारित थी, लेक‍िन अब इसके ल‍िए तारीख की बाध्‍यता खत्‍म कर दी गई है. अब किसान नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर बायोमीट्रिक आधारित ई-केवाईसी कराने के बाद अगली किस्त पा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version