PM Kisan Samman Nidhi: दिसंबर में किसानों को 4000 रुपये का होगा फायदा, अगर 31 अक्टूबर तक कर लेंगे ये काम
PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप एक काम कर लेंगे, तो आपके खाते में यकीनन 4,000 रुपये दिसंबर में आ जायेंगे.
PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 10th Instalment) 15 दिसंबर तक आने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बार किसानों को डबल रकम मिलने वाली है. जी हां, इस बार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार 2000 रुपये की जगह 4,000 रुपये भेजने वाली है.
हालांकि, अभी तक नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है. लेकिन, अगर आप एक काम कर लेंगे, तो आपके खाते में यकीनन 4,000 रुपये दिसंबर में आ जायेंगे. परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको यहां बता देते हैं कि आपको वो कौन सा काम करना है, जो आपको इस बार 4,000 रुपये दिलवा सकता है.
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो अभी आपके पास मौका है. आप 31 अक्टूबर तक पीएम किसान पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा लें. अगर आपने 31 अक्टूबर से पहले रजिस्ट्रेशन करा लिया है, तो केंद्र सरकार इस बार आपके खाते में 4,000 रुपये भेज देगी.
ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी की सरकार किसी किसान पर कोई एहसान करने जा रही है. ऐसा भी नहीं है कि नियमों को दरकिनार करके किसानों के खाते में 4,000 रुपये भेजेगी. आमतौर पर कुछ लाभार्थियों को दो किस्तों का फायदा मिल जाता है.
दरअसल, अंतिम समय में योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों को एक बार में दो किस्त का पैसा मिलता है. अगर आपका आवेदन भी मंजूर हो गया, तो नवंबर में 2,000 रुपये और फिर दिसंबर में 2,000 रुपये आपके खाते में आ जायेंगे. कुल मिलाकर आपको 4,000 रुपये का फायदा हो जायेगा.
घर बैठे कर सकते हैं पंजीकरण
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप घर बैठे खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है. इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in पर जाकर जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
पीएम किसान सम्मान निधि मोदी सरकार की ऐसी योजना है, जिसमें किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे भेजे जाते हैं. हर किसान के अकाउंट में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर किये जाते हैं. सरकार इन पैसों को 3 बराबर-बराबर किस्तों में भेजती है. यानी केंद्र सरकार हर किस्त में 2,000 हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है.
इन किसानों को मिलता है फायदा
अगर आपके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य जमीन है, तो आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक बन सकते हैं. हालांकि, अब सरकार ने जोत की सीमा खत्म कर दी है. जिस किसी व्यक्ति के पास खेती योग्य जमीन है, उसे पीएण किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मिल सकता है. हालांकि, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. वकील, डॉक्टर, सीए जैसे पेशेवरों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.