PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकती है किसान योजना की 12वीं किस्त, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
PM Kisan Yojana: केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में पैसा कभी भी ट्रांसफर कर सकती है. ऐसे में लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं इसे आप जरूर चेक कर लें. इसके अलावा ईकेवाईसी नहीं कराया है तो इसे करा लें. नहीं तो आपका पैसा अटक सकता है.
PM Kisan Yojana: फेस्टिव सीजन में अगर आप इंतजार कर रहे है कि कब आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) की रकम आएगी तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बहुत जल्द आपके खाते में सम्मान निधि की रकम आने वाली है, बताया जा रहा है कि कुछ कागजी प्रक्रिया के कारण 12वीं किस्त आने थोड़ी देर हुईहै.
कब आएगी खाते में 12वीं किस्त: गौरतलब है कि बीते साल 2021 में 9 अगस्त को ही किसान सम्मान निधि की रकम किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी. लेकिन इस बार इसमें देरी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने में किसानों को 12वीं किस्त की रकम मिल सकती है. हो सकता है कि पीएम मोदी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर 12वीं किस्त की घोषणा कर दें.
अपडेट कर लें ईकेवाईसी: पीएम किसान सम्मान निधि की रकम उन्हीं किसानों के खाते में डाले जाएंगे जिन्होंने अपना ईकेवाईसी करवा लिया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक eKYC नहीं करवाया है तो इसे अब भी कराया जा सकता है. लाभुकों के लिए ई-केवाईसी का ऑप्शन अभी भी वेबसाइट में है. ऐसे में आप नजदीकी सीएससी केंद्र पर ओटीपी बेस्ड केवाईसी करवा सकते हैं.
गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार साल में तीन बार सम्मान निधि पाने वाले लाभुक किसानों के खाते में पैसे डालती है. किसानों को पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच दी जाती है. वहीं, दूसरी किस्त अगस्त से लेकर नवंबर के बीच में दी जाती है. जबकि तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में आता है. उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर महीने में किसानों को 12वीं किस्त का तोहफा मिल सकता है.
ऐसे जानें लाभार्थियों की सूची में आपका नाम है या नहीं: अगर आप किसान सम्मान निधि के लाभुक है, और जानना चाहते है कि लाभुकों की सूची में आपका नाम है कि नहीं तो इसे बड़ी आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in क्लिक करना होगा. फिर किसान कॉर्नर पर जाकर लाभार्थी की सूची पर क्लिक करना होगा. जो डिटेल मांगा जा रहा है उसे भरने के बाद रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक कर दें. जो पेज खुलेगा उसमें आप अपना नाम है या नहीं देख सकते हैं.
Also Read: Monsoon Return: दिल्ली से विदा हुआ मानसून, 19 फीसदी कम हुई बारिश, IMD ने कही ये बात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.