PM Kisan: इन लोगों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का पैसा, चेक कर लें कहीं लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: सरकार ने स्कीम के लाभार्थियों के लिए गाइडलाइन तैयार की है. गाइडलाइन में जो किसान आते हैं सरकार उनके खातों में ही पैसे डालती है. वैसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है और भूमि अभिलेखों में जिनके नाम नहीं है उन किसानों को सरकार रकम मुहैया कराती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 6:17 AM

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद के लिए केन्द्र सरकार एक खास कार्यक्रम चलाती है. इस योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है. इस स्कीम के तहत किसानों को केन्द्र सरकार साल में तीन बार 2 हजार रुपये की रकम मुहैया कराती है. हर चार महीने के अंतराल में सरकार किसानों के खाते में पैसे डालती है. लेकिन रकम उन्हीं किसानों को दी जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. सम्मान निधि की रकम गलत हाथों में न पड़े इसके लिए सरकार ने एक गाइडलाइन भी बनाई है.

किन किसानों को दी जाती है सम्मान निधि की रकम

सरकार ने स्कीम के लाभार्थियों के लिए गाइडलाइन तैयार की है. उस गाइडलाइन में जो किसान आते हैं सरकार उनके खातों में ही पैसे डालती है. गाइडलाइन के तहत वैसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है और भूमि अभिलेखों में जिनके नाम नहीं है उन किसानों को सरकार रकम मुहैया कराती है. जिसने पास इससे ज्यादा जमीन है और उनके नाम राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों के भूमि अभिलेखों में हैं सरकार उन्हें इस योजना का लाभ नहीं देती.

ई-केवाईसी अपडेट जरूरी

किसान सम्मान निधि की 11 वी किस्त जारी हो चुकी है. अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन किसानों को 12वीं किस्त लेने से पहले एक काम कराना जरूरी है. लाभुकों को राशि पाने के लिए अपना ई-केवाईसी (eKYC) अपडेट करना पड़ेगा. योजना के पैसे आपके खाते में आए इसके लिए आपको 31 जुलाई 2022 से पहले ई-केवाईसी (eKYC) करानी होगी. अगर आपने समय रहते इसे नहीं किया तो आपका पैसा अटक भी सकता है. ई-केवाईसी (eKYC) अपडेशन की पूरी जानकारी पीएम किसान पोर्टल (pm kisan.gov.in) पर दी गई है.

ऐसे चेक करें लाभार्थियों की लिस्ट

पीएम किसान योजना (Kisan Yojana) के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है न. अगर इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसे चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ लॉग इन करें. यहां Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर एक नया पेज खुल जाएगा. नए पेज पर अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की पूरी जानकारी दर्ज कर दें. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट मिलेगी. जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

कब आएगी खाते में रकम

गौरतलब है कि किसानों को केन्द्र सरकार की ओर से एक साल में तीन बार सम्मान निधि (Kisan Yojana) की रकम दी जाती है. केन्द्र सरकार किसानों को पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीत जारी करती है. वहीं, किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच डालती है. इसी तरह तीसरी किस्त सरकार 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी करती है. मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार 12वीं किस्त की रकम अगस्त और सितंबर महीने के बीच किसानों के खातों में पैसा डाल सकती है.

Also Read: 5G Auction: पहली बार आमने-सामने होंगे अंबानी-अडाणी, अब तक सीधा मुकाबला नहीं हुआ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version