PM Kisan Samman Nidhi: इस दिन आ सकती है 12वीं किस्‍त, इन किसानों के अटक सकते हैं पैसे

PM Kisan Yojana Date : केंद्र सरकार जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है. जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें इस बार पैसे के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ सकती है. जानें कब तक आ सकती है योजना की 12वीं किस्‍त

By Amitabh Kumar | September 20, 2022 8:09 AM

PM Kisan Latest Update: पीएम किसान (PM Kisan) सम्मान निधि की 12वीं किस्त (12th Installment) का इंतजार किसानों को है. 12 करोड़ से अधिक किसान 12वीं किस्‍त का इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल राशी 9 अगस्त को ही जारी कर दी गयी थी लेकिन इस बार आज 20 सितंबर हो गया और किस्त का अता-पता नहीं है.

इस बार सरकार ने सख्ती दिखायी है जिसकी वजह से लाखों फर्जी लाभार्थियों के नाम कट चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नवरात्रि में केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में 12वीं किस्‍त डाल सकती है. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि किन किसानों के खाते में पैसे नहीं आने की आशंका है…

-पीएम किसान योजना से जुड़े हुए लाभार्थियों ने यदि ई-केवाईसी नहीं करवाई, तो उनकी 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं. आपको बता दें कि ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 थी. हालांकि, आप ये यदि नहीं करवा पाये हैं तो अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर ओटीपी बेस्ड केवाईसी जाकर करवा लें.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi: 12वीं किस्त को लेकर क्‍या है ताजा अपडेट, जानें यहां

-गौर हो कि पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसान को दिया जाता है, जो इस योजना के लिए पात्र हैं. लेकिन ऐसी बात सामने आयी है कि कई किसान अपात्र होते हुए भी गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे हैं. यदि आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं, तो आपके किस्त के पैसे अटकने के चांस हैं. साथ ही आपके नाम पर नोटिस जारी हो सकता है. ऐसे किसानों से रिकवरी भी सरकार कर रही है.

-यदि आपने आवेदन फॉर्म को भरते समय कोई गलती कर दी है तो भी आपके खाते में पैसे नहीं भी आ सकते हैं. जैसे- यदि आपने अपना नाम अंग्रेजी की जगह पर हिंदी में लिख दिया है या फिर फॉर्म में जेंडर भरना भूल गये हैं तो ऐसी स्थिति में भी किस्त के पैसे अटक सकते हैं. इसके अलावा भी कई गलतियां इसके तहत आतीं हैं.

कब आती है किस्‍त की राशी

यहां चर्चा कर दें कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अब तक 11 किस्त के पैसे मिल चुके हैं. इसलिए सभी किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर महीने के किसी भी दिन 12वीं किस्त किसानों के पैसे खाते में आ सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version