PM Kisan Yojana: खाते में इस दिन आ सकती है 13वीं किस्त, फौरन कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ

PM Kisan Samman Nidhi Yojana - 12वीं किस्त जारी हुए कई दिन बीत चुके हैं, ऐसे में देश में करोड़ों कृषक बंधु प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 8:35 PM

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th Installment News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्तूबर 2022 को नयी दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में अन्नदाता किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर होने का ऐलान किया था. चूंकि 12वीं किस्त जारी हुए कई दिन बीत चुके हैं, ऐसे में देश में करोड़ों कृषक बंधु प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकती है.

What Is PM Kisan Samman Nidhi Yojana ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में आपको बता दें कि यह स्कीम किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में चलायी जा रही सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये ट्रांसफर किये जाते हैं. यह राशि हर साल तीन किस्त के रूप में जारी की जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार दिसंबर के आखिरी महीने या अगले साल जनवरी महीने के पहले सप्ताह में देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 13वीं किस्त डाल सकती है. वैसे, इसे लेकर सरकार की ओर से अब तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Also Read: Personal Finance: पहली नौकरी से शुरू कर दें यह काम, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की तंगी
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Importants Things To Remember

पीएम किसान सम्मान निधि योजना : कुछ जरूरी बातें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आप भी 13वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी काम जल्द से जल्द निबटा लेना चाहिए. इनमें पहला काम है भू-सत्यापन. अगर आपने अपना भू-सत्यापन अब तक नहीं कराया है, तो योजना का लाभ लेते रहने के लिए आपको जल्द से जल्द यह जरूरी काम करा लेना चाहिए. यह काम कराने से अगर आप चूक जाते हैं, तो आप योजना के लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं. भू-सत्यापन के लिए आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : Latest Updates

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : यहां मिलेंगे लेटेस्ट अपडेट्स

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आप भी सरकारी लाभ लेते रहना चाहते हैं, तो इसके लिए योजना में अपनी ई-केवाईसी करवा लेनी भी जरूरी है. ई-केवाईसी कराना आवश्यक है. ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप 13वीं किस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे. योजना में ई-केवाईसी आप नजदीकी जनसेवा केंद्र या खुद भी करा सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए पढ़ते रहें प्रभात खबर डॉट कॉम.

Also Read: Home Loan Tax Benefit: होम लोन पर 3.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं आप, यहां जानें कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version