PM Kisan Scheme: अभी भी खाते में नहीं पहुंची 13वीं किस्त, जानिए क्या करना है उपाए

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त की रकम जारी हुए 15 दिनों से ज्यादा हो चुका है. लेकिन कई किसान ऐसे हैं जो लाभुक होते हुए भी रकम से वंचित हैं. ऐसे में अगर लिस्ट में नाम होते हुए आपके खाते में रकम नहीं पहुंची है तो आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

By Pritish Sahay | March 15, 2023 9:56 AM

पीएम किसान योजना: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) योजना की रकम जारी हुए 15 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं. अधिकांश लाभुक किसानों के खाते में योजना की रकम आ चुकी है. हालांकि अभी भी कुछ किसान हैं जो लाभुक तो हैं लेकिन उनके खाते में योजना के 2000 नहीं पहुंचे हैं. अगर लाभुक होते हुए रकम न पाने वालों की लिस्ट में आपका भी नाम है तो उम्मीद न खोएं, कुछ कदम उठाकर आप रकम पा सकते हैं.

लाभुकों की लिस्ट में चेक करें अपना नाम:

अगर आप लाभुक हैं और आपके खाते में योजना की रकम नहीं आई है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.

  • वेबसाइट पर दिए गए Farmers Corner पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • जो पेज खुलेगा इसपर लाभार्थी को अपना आधार नंबर, बैंक खाता या मोबाइल नंबर में से एक का विकल्प का चुनाव करना है.

  • अब जो जानकारी मांगी जा रही है उसे भर दें.

  • फिर गेट डाटा पर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही आपका स्टेटस सामने आ जाएगा.

टोल फ्री नंबर पर फोन या ईमेल से भी ले सकते हैं जानकारी: अगर आप इतना प्रोसेस नहीं कर पा रहे हैं तो आप फोन कर भी स्टेटस जान सकते हैं. लाभुक पीएम किसान योजना (pm kisan Yojana) से जुड़ी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 11 5526 पर कॉल करके भी अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. इसके अलावा pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

लाभुक किसान इन नंबरों पर करें संपर्क

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401

  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

Also Read: DRDO ने किया शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, ताकत देख दुश्मनों के उड़ जाएंगे होश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version