Loading election data...

PM Kisan Yojana: इन किसानों को मिलेंगे चार हजार रुपये ज्यादा, जान लें ये काम की बात

PM Kisan Samman Nidh Yojana: जल्द ही मोदी सरकार किसानों के खातों में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त ट्रांसफर कर देगी. मध्यप्रदेश सरकार पीएम किसान के लाभार्थियों को किसान कल्याण योजना का लाभ भी दे रही है जिससे यहां के किसानों को 4000 रुपये सालाना अतिरिक्त मिल रहा है.

By Amitabh Kumar | October 15, 2023 1:59 PM
undefined
Pm kisan yojana: इन किसानों को मिलेंगे चार हजार रुपये ज्यादा, जान लें ये काम की बात 6

यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां…पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं. इस बीच जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार किसानों को केंद्र सरकार द्वारा बड़ा तोहफा दे सकती है. जिसमें अब 6 हजार की जगह 8 हजार रुपये किसानों को किस्त दिया जाएगा. अब तक केंद्र की मोदी सरकार देश के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये सालाना देने का काम कर रही है. यह रकम 2000 रुपये की तीन समान किस्तों के रूप में किसानों के खाते में डाले जाते हैं.

Pm kisan yojana: इन किसानों को मिलेंगे चार हजार रुपये ज्यादा, जान लें ये काम की बात 7

सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अब तक 14 किस्तें जारी कर चुकी हैं. जल्द किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 15वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Yojana) उनके बैंक अकाउंट में मिलेगी. लेकिन एक ऐसा राज्य है जहां के किसानों को चार हजार रुपये ज्यादा मिलेंगे. उस राज्य का नाम मध्य प्रदेश है जहां इस साल चुनाव होने वाले हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार किसानों के लिए एक अलग स्कीम चला रही है.

Pm kisan yojana: इन किसानों को मिलेंगे चार हजार रुपये ज्यादा, जान लें ये काम की बात 8

मध्यप्रदेश में चल रही स्कीम की बात करें तो किसानों को लाभ देने के उद्देश्य से जारी इस योजना को किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana) नाम दिया गया है. इस योजना में प्रदेश की सरकार किसानों को साल में 4 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. इस तरह मध्यप्रदेश के किसानों को पीएम किसान योजना के 6000 रुपये सालाना के अतिरिक्त किसान कल्याण योजना के 4000 रुपये भी मिल रहे हैं.

Pm kisan yojana: इन किसानों को मिलेंगे चार हजार रुपये ज्यादा, जान लें ये काम की बात 9

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने 22 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री किसान कल्याम योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सालभर में 4000 रुपये की आर्थिक सहायता किसानों को सरकार की ओर से दी जाती है. यह आर्थिक सहायता 2000 रुपये की दो किस्तों के रूप में किसानों के खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं.

Pm kisan yojana: इन किसानों को मिलेंगे चार हजार रुपये ज्यादा, जान लें ये काम की बात 10

यहां खास बात यह है कि मध्यप्रदेश में किसान कल्याण योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं, जो पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हैं. यही नहीं किसान को प्रदेश का मूल निवासी भी होना जरूरी है. जो किसान इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, वे https://saara.mp.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने में सक्षम हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version