Loading election data...

PM Kisan Samman की राशि में हो सकती है इतनी वृद्धि, लाभुकों की लिस्ट में चेक करें अपना नाम

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सरकार अब किसानों को सालाना छह हजार की जगह आठ हजार रुपये देगी. यह राशि किसानों को चार किस्तों में दी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 11:03 AM

PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत केंद्र सरकार सीधे किसानों के खाते में सालाना छह हजार रुपये भेजती है. यह राशि किसानों को तीन किस्तों में मिलती है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सरकार इस साल के बजट में किसानों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है और किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है.

दो हजार रुपये की हो सकती वृद्धि

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सरकार अब किसानों को सालाना छह हजार की जगह आठ हजार रुपये देगी. यह राशि किसानों को चार किस्तों में दी जायेगी. सरकार किसानों को राहत देने के लिए किसान सम्मान निधि योजना की राशि में बढ़ोतरी कर रही है.

जल्दी ही आने वाला है 11वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अबतक किसानों को 10 किस्त मिल चुकी है. जानकारी के अनुसार 11वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में अप्रैल महीने में आने वाला है. अब जबकि ऐसी जानकारी आ रही है कि सरकार किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि लाभुकों की सूची में आपका नाम है या नहीं? अगर आपने अबतक अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया तो ऐसे किसानों के लिए यह सुअवसर है कि आप अपना नाम लिस्ट में रजिस्टर करायें.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. इसके लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ के वेबसाइट पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने उसके बाद वहां मांगी जाने वाले वाली तमाम जानकारी देनी होगी और फिर आपका नाम रजिर्स्ड हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको जमीन के कागज और आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है.

लाभुकों की सूची में चेक करें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना नाम लाभुकों की लिस्ट में चेक करना चाहिए. यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा और होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर जाना होगा. फार्मर कॉर्नर में लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करना होगा. सभी जानकारियां भरने के बाद Get Report पर क्लिक करते ही पूरी लिस्ट आ जाएगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम जिलावार देख सकते हैं.

पैसा नहीं आने पर इन नंबरों पर करें शिकायत

अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों की सूची में दर्ज है, बावजूद इसके आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप इन टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं-

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Also Read: राकेश टिकैत का ऐलान-सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा, कल देशव्यापी विश्वासघात दिवस मनाया जायेगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version