Loading election data...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : अप्रैल में आने वाली है स्कीम की आठवीं किस्त, घर बैठे ऐसे करेंगे Online रजिस्ट्रेशन

PM Kisan Beneficiary List : अगर रजिस्ट्रेशन के बाद भी आपको किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत सहायता राशि नहीं मिल रही है तो आप अपने आवेदन को चेक करें और जो कुछ भी गलती आपके आवेदन में है उसमें सुधार कर लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 12:04 PM
  • घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • जल्दी ही आने वाली है आठवीं किस्त

  • पीएम किसान के वेबसाइट पर जाकर करें सुधार

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सहायता राशि की आठवीं किस्त अप्रैल में आने वाली है. इसको लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अविलंब इसमें रजिस्ट्रेशन करा लें

अगर रजिस्ट्रेशन के बाद भी आपको किसान सम्मान निधि योजना के तहत सहायता राशि नहीं मिल रही है तो आप अपने आवेदन को चेक करें और जो कुछ भी गलती आपके आवेदन में है उसमें सुधार कर लें.

घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जायें और अपना विस्तृत ब्यौरा भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें. यहां पर आप गलतियों में सुधार भी कर सकते हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया भी बहुत सहज है. सबसे पहले आप पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जायें. वहां आपको ‘New Farmer Registration’ का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करके अपना आधार नंबर डालें. उसके बाद कैप्चा कोड भरें और अपने राज्य को चुनकर आगे बढ़ें. आगे बढ़ने पर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी. जिसमें आपको अपने खेत और बैंक एकाउंट का डिटेल भरना होगा. उसके बाद फॉर्म को समिट कर दें. बस इतना ही करना है.

Also Read:
BCCI : संजू सैमसन सहित IPL के ये छह खिलाड़ी नये फिटनेस टेस्ट में फेल, इन बड़े आयोजन से हो सकते हैं बाहर

गलती सुधारने की प्रक्रिया

रजिस्टर्ड आवेदन में गलती सुधारने की प्रक्रिया भी बहुत सहज है. इसके लिए भी आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्‍टेटस पर क्लिक करें. वहां जाकर आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प चेक कर सकते हैं. उसके बाद अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड समिट करें और जो भी करेक्शन चाहते हैं उसे कर लें.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version