PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 31 जनवरी से पहले ये काम कर लें, वरना नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत 19वीं किस्त का पैसा पाने के लिए 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है, नहीं तो आपको यह किस्त नहीं मिलेगी

By Abhishek Pandey | January 22, 2025 12:53 PM

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) किसानों के जीवन को सरल बनाने के लिए एक अहम कदम साबित हो रही है. इस योजना के तहत अब तक ₹3.46 लाख करोड़ से अधिक की राशि किसानों को दी जा चुकी है. 11 करोड़ से अधिक किसानों को 18 किस्तों में यह लाभ प्राप्त हो चुका है. केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण, 18वीं किस्त में लाभ पाने वाले किसानों की संख्या बढ़कर 9.58 करोड़ हो गई है. अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है.

फार्मर रजिस्ट्री का महत्व

पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) कराई है. भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि दिसंबर 2024 से बिना फार्मर रजिस्ट्री किए हुए किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा. यदि आप इस योजना का लगातार फायदा उठाना चाहते हैं, तो फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी होगा. फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है, इसलिए इसे समय से पूरा करें.

कैसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस?

किसान अपने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए निम्नलिखित कदम उठाएं:

  1. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘लाभार्थी स्थिति’ (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
  3. अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  4. ‘डेटा प्राप्त करें’ (Get Data) बटन पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर आपकी किस्त का स्टेटस दिखाई देगा.

इस प्रक्रिया को अपनाकर किसान आसानी से अपने लाभ का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Also Read : Jeet Adani Net Worth: कितनी संपत्तियां के मालिक है अदाणी के छोटे बेटे जीत ,जल्दी होने वाली है शादी

पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी शर्तें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान योजना) का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होती हैं:

1. ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्यता

सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है. यह प्रक्रिया पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर पूरी की जा सकती है.

2. आधार नंबर से बैंक खाता लिंक

किसान के बैंक खाते को उनके आधार नंबर से जोड़ना जरूरी है. यह सुनिश्चित करता है कि योजना के तहत मिलने वाली धनराशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे उनके खाते में पहुंच सके.

3. भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन

किसान की भूमि का विवरण सही और अद्यतन होना चाहिए. यह प्रक्रिया लाभार्थी की पात्रता की पुष्टि के लिए आवश्यक है.

Also Read : कब होगी 19वीं किस्त का भुगतान? जानें तारीख,प्रक्रिया और सभी अपडेट्स यहां

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version