PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान योजना पर ताजा अपडेट, जानें कब आएंगे खाते में पैसे

PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का लाभुक किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चर्चा है कि जल्द की किसानों के खाते में सम्मान निधि के पैसे डाल दिये जाएंगे. तो आइए जानते हैं कब तक किसानों के खाते में आएगी 14वीं किस्त.

By Pritish Sahay | June 12, 2023 10:36 PM

PM Kisan Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 14वीं किस्त का देश के लाखों किसान काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. किसानों के खाते में किस्त की रकम अभी तक नहीं आई है. अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आएं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने सम्मान निधि की रकम किसानों के खाते में आ सकती है.

इस दिन खाते में आ सकती है सम्मान निधि की रकम

किसान सम्मान निधि की रकम लाभुक किसानों के खातों में इस महीने की अंतिम में आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जून महीने के आखिरी में सम्मान निधि की रकम किसानों के खाते में ट्रांसफर हो सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले सम्मान निधि की 13वीं किस्त केन्द्र सरकार ने 26 फरवरी को किसानों के खाते में डाली थी.

14 वीं किस्त लेने के लिए ई-केवाईसी जरूरी

बता दें, योजना के लाभुक किसान जो 14वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले आप अपना ई-केवाईसी कराना जरूरी है. इसके लिए उन्हें या तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा या फिर आप खुद से अपने घर पर ऑनलाइन तरीके से ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जरूरी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका आसानी से ई-केवाईसी हो जाएगा.

ऐसे चेक करें पीएम किसान का स्टेटस

अगर पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभुकों में आपका भी नाम शामिल हैं तो और आप लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर होप पेज खुलने पर आपको Farmers Corner सेक्शन पर जाकर Beneficiary Status के विकल्प का चुनाव करना होगा. उसके बाद अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर वहां दर्ज कर अपना स्टेटस बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं.

Also Read: Cyclone Biparjoy ले रहा विकराल रूप, गुजरात-महाराष्ट्र में अलर्ट, पीएम मोदी ने की इमरजेंसी मीटिंग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version