PM Kisan का पैसा आपके खाते में नहीं आया तो इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत, जानिए क्या है प्रक्रिया…

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इन करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 7वीं किस्त के रूप में यह रकम दी गई है. सरकार की इस योजना के तहत किसानों के खाते में एक किस्त में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. उन्हें एक साल में तीन किस्त में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं यानी प्रत्येक चार महीने पर किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर पैसे दिए जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2020 11:06 AM
an image

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इन करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 7वीं किस्त के रूप में यह रकम दी गई है. सरकार की इस योजना के तहत किसानों के खाते में एक किस्त में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. उन्हें एक साल में तीन किस्त में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं यानी प्रत्येक चार महीने पर किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर पैसे दिए जाते हैं.

खाते में नहीं आया है पैसा तो इस नंबर पर करें शिकायत

पीएम मोदी ने शुक्रवार को पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड ज्यादातर किसानों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया है. पीएम की ओर से पैसा ट्रांसफर करते हुए किसानों के खाते में रकम क्रेडिट हो चुकी है. इसके बाद भी अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए अन्य कई टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं, ताकि यदि किसी के खाते में पैसे क्रेडिट नहीं हुए हों या क्रेडिट होने में देर हो रही हो, वे यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • सूची में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा.

  • इसके बाद ऊपर की तरफ आपको Farmers Corner दिखेगा.

  • आपको उस पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपको आधार नंबर, काउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद अब आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि में है या नहीं.

  • अगर आपका नाम रजिस्टर्ड है, तो आपका नाम मिल जाएगा.

मोबाइल ऐप से भी चेक कर सकते हैं अपना नाम

  • इसके अलावा, आप मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका लिस्ट में नाम है या नहीं है. इसके लिए आपको पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना बहुत आसान है.

  • अपने मोबाइल में प्ले स्‍टोर एप्लिकेशन पर जाएं.

  • इसके बाद आपको पीएम किसान मोबाइल ऐप टाइप करना है.

  • पीएम-किसान मोबाइल ऐप स्क्रीन पर दिखाई देगा बस इसे डाउनलोड करें.

Also Read: PM मोदी ने नौ करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किये 18 हजार करोड़, कहा- पिछली सरकारों की नीतियों से बर्बाद हुआ छोटा किसान

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version