19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : यूपी के दो करोड़ से अधिक किसानों के खाते में आयी किस्त की राशि,आपको अबतक नहीं मिला लाभ, तो जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

PM Kisan Samman Nidhi Yojana News : किसानों (Farmers) के खाते में दो-दो हजार रुपये डाले गये हैं. इस स्कीम के तहत किसानों के खाते में 27 हजार 123 करोड़ रुपया भेजा गया है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है.

  • यूपी सरकार ने 2.40 करोड़ किसानों के खाते में डाला पैसा

  • 27 हजार 123 करोड़ रुपया भेजा गया

  • घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan yojana) के तहत प्रदेश के 2.40 करोड़ किसानों के खाते में स्कीम के तहत राशि भेज दी है. इस बात की जानकारी प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट (Budget) पेश करते हुए दी.

उन्होंने बताया कि किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये डाले गये हैं. इस स्कीम के तहत किसानों के खाते में 27 हजार 123 करोड़ रुपया भेजा गया है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है.

योजना का लाभ लेने के लिए घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जायें और अपना विस्तृत ब्यौरा भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें. यहां पर आप गलतियों में सुधार भी कर सकते हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया भी बहुत सहज है. सबसे पहले आप पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जायें. वहां आपको ‘New Farmer Registration’ का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करके अपना आधार नंबर डालें. उसके बाद कैप्चा कोड भरें और अपने राज्य को चुनकर आगे बढ़ें. आगे बढ़ने पर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी. जिसमें आपको अपने खेत और बैंक एकाउंट का डिटेल भरना होगा. उसके बाद फॉर्म को समिट कर दें. बस इतना ही करना है.

गलती सुधारने की प्रक्रिया

रजिस्टर्ड आवेदन में गलती सुधारने की प्रक्रिया भी बहुत सहज है. इसके लिए भी आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्‍टेटस पर क्लिक करें. वहां जाकर आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प चेक कर सकते हैं. उसके बाद अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड समिट करें और जो भी करेक्शन चाहते हैं उसे कर लें.

Also Read: Toolkit case : दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दी, 13 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी, ये हैं आरोप

किसानों का पता कैसे लगाती है सरकार

केंद्र सरकार ने जम्मू- कश्मीर, मेघालय, लद्दाख और असम को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के पीएम-किसान पोर्टल को UIDAI के जरिए इंटीग्रेट किया गया है. इस पोर्टल को इनकम टैक्स डेटाबेस (Income Tax Database) से भी जोड़ा गया है ताकि स्कीम का फायदा लेने वाले ऐसे लोगों का पता लगाया जा सके जो इनकम टैक्स जमा करते हैं.

हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266 पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261 पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401 पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें