PM Kisan Yojana : अब आने लगेंगे किसानों के खातों में 7वीं किस्त के पैसे, इस काम को पूरा किया क्या?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए खुशखबरी है. केंद्र की पीएम मोदी सरकार एक बार फिर किसानों के खातों में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 7वीं किस्त का पैसा डालने वाली है. किसानों के खातों में 7वीं किस्त के 2000 रुपये 1 दिसंबर 2020 से आने शुरू हो जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2020 3:07 PM
an image

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए खुशखबरी है. केंद्र की पीएम मोदी सरकार एक बार फिर किसानों के खातों में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 7वीं किस्त का पैसा डालने वाली है. किसानों के खातों में 7वीं किस्त के 2000 रुपये 1 दिसंबर 2020 से आने शुरू हो जाएंगे. मतलब यह कि मंगलवार से देशभर के किसानों के खातों में से 2000 रुपये भेजने लगेगी. इसलिए किसानों के लिए जरूरी यह है कि योजना का पैसा पाने आने के पहले अपना रिकॉर्ड चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि दस्तावेजों में गड़बड़ी के चलते परेशानी उठानी पड़ जाए. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

साल में तीन किस्त देती सरकार

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत सालाना तीन किश्त में 6000 रुपये दिए जाते हैं. अब तक किसानों को 6 किश्त भेजी जा चुकी है. पिछले 23 महीने में केंद्र सरकार 11.17 करोड़ किसानों को सीधे 95 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दे चुकी है. पीएम किसान सम्मान योजना में केंद्र सरकार तीन किश्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है. पहली किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में भेज दी जाती है.

कागजात दुरुस्त रहने पर मिलेगा लाभ

कहा यह भी जा रहा है कि अगर सभी कागजात ठीक-ठाक रहे, तो सभी 11.17 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों को 7वीं किश्त का लाभ भी मिलेगा. इसलिए अपना रिकॉर्ड चेक कर लें, ताकि पैसा मिलने में दिक्कत न हो. रिकॉर्ड में कोई भी गड़बड़ी होने पर निश्चित तौर पर आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 1.3 करोड़ किसानों को आवेदन करने के बाद भी इसलिए पैसा नहीं मिल सका, क्योंकि या तो उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी थी या फिर आधार कार्ड नहीं है. नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ी से भी पैसा रुक सकता है.

कैसे रिकॉर्ड चेक

  • आपको अपना रिकॉर्ड चेक करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिका वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर लॉग इन करना होगा. इसमें दिए गए फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) वाले टैब में क्लिक करना होगा.

  • अगर आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार (Aadhaar) ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है, तो इसकी जानकारी इसमें मिल जाएगी.

  • फार्मर कॉर्नर में किसानों को खुद को ही पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड करने का भी विकल्प दिया गया है.

  • इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है. आपके आवेदन की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिए मालूम कर सकते हैं.

  • जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है, उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.

किसान कैसे करें पहली दफा रजिस्ट्रेशन

  • अगर आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद योजनाdk फायदा उठा सकते हैं. सबसे पहले आपको इस योजना से जुड़ी आधिकारिक साइट पर जाना होगा. जिसमें फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन कॉलम पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगा, जिसमें आपको आधार कार्ड का विवरण भरना है. फिर क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना पड़ेगा. इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा, जिसमें अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हों, तो आपका विवरण आ जाएगा और अगर रजिस्ट्रेशन पहली बार कर रहे हैं, तो लिखा आएगा कि RECORD NOT FOUND WITH GIVEN DETAILS, DO YOU WANT TO REGISTER ON PM-KISAN PORTAL इसपर आपको YES करना होगा.

  • इसके बाद फॉर्म दिखेगा जिसे भरना होगा. इसमें सही-सही जानकारी भरने के बाद सेव कर दें. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपसे आपकी जमीन का ब्योरा मांगा जाएगा. खासतौर पर खसरा नंबर और खाता नंबर आदि का ब्योरा. इसे भरकर सेव कर दें. सेव करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे अपने पास संभाल लें. इसके बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा.

Also Read: Indian Railways : 16 साल बाद देश के रेलवे स्टेशनों पर एक बार फिर दिखेगा ‘लालू का कुल्हड़’

मंत्रालय से कैसे करें संपर्क

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप सीधे कृषि मंत्रालय से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए नंबरों पर फोन करना होगा या फिर मेल के जरिए लिखित शिकायत करनी होगी.

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर : 18001155266

  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर :155261

  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स : 011—23381092, 23382401

  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन : 011-24300606

  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है : 0120-6025109

  • ई-मेल आईडी : pmkisan-ict@gov.in

Also Read: Helmet Order 2020 : लोकल हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी, बनाने और बेचने पर सीधे जेल, जानिए नया ट्रैफिक रूल

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version