PM Kisan Yojna : पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में बजट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी अभी भी साल में किसानों को छह हजार रुपये ही मिलेंगे. इसका अर्थ यह हुआ कि सम्मान निधि की 11वीं किस्त में भी किसानों को दो हजार रुपये मिलेंगे जो अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में उनके एकाउंट में आने वाले हैं.
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार किसानों के खाते में हर चार महीने बाद दो हजार रुपये की राशि उन्हें आर्थिक मदद के लिए भेजती है. इस योजना का उद्देश्य उन गरीब किसानों को मदद पहुंचाना है, जो पैसे की कमी की वजह से कृषि संबंधित कई कार्यों को संपूर्ण नहीं कर पाते हैं.
पीएम किसान निधि का लाभ लेने के लिए https://pmkisan.gov.in/ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है. लेकिन ऐसे किसान जो आयकर दाता है उन्हें इस सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद नहीं दी जाती है. चूंकि पीएम सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का पैसा जल्दी ही किसानों के खाते में आने वाला है, तो ऐसे किसान जो इसका लाभ लेना चाहते हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें अविलंब अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए और उसके बाद लाभुकों की लिस्ट में अपना नाम भी चेक करना चाहिए, ताकि कोई दुविधा लाभ को लेकर ना रहे.
पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. इसके लिए सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ के वेबसाइट पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. फिर वहां मांगी जाने वाले वाली तमाम जानकारी भरें होगी और फिर आपका नाम रजिस्टर्ड हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको जमीन के कागज और आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना नाम लाभुकों की लिस्ट में चेक करना चाहिए. यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा और होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर जाना होगा. फार्मर कॉर्नर में लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करना होगा. सभी जानकारियां भरने के बाद Get Report पर क्लिक करते ही पूरी लिस्ट आ जाएगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम जिलावार देख सकते हैं.
अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों की सूची में दर्ज है, बावजूद इसके आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप इन टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं-
-
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
-
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.