Loading election data...

PM Kisan Scheme: खत्म होने वाली है इंतजार की घड़ियां, इस दिन आ सकती है 12वीं किस्त के पैसे

PM Kisan Scheme: 12वीं किस्त के पैसों की बाट जोह रहे लोगों का इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है. बहुत जल्द आपके खाते में किसान योजना की 12वीं किस्त डाल दी जाएगी. केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में पैसा कभी भी ट्रांसफर कर सकती है.

By Pritish Sahay | September 22, 2022 10:41 PM

PM Kisan Scheme: अगर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची में आपका नाम भी है तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है. बहुत जल्द आपके खाते में किसान योजना की 12वीं किस्त डाल दी जाएगी. केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में पैसा कभी भी ट्रांसफर कर सकती है. गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार साल में तीन बार किसानों के खाते में सम्मान निधि की रकम जमा कराती है.

कब तक आ जाएगी किसानों के खाते में 12वीं किस्त: 12वीं किस्त के पैसों की बाट जोह रहे लोगों का इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है. गौरतलब है कि मोदी सरकार साल में तीन बार किसानों के खाते में पैसे डालती है. किसानों को साल की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच दे दी जाती है. वहीं, दूसरी किस्त अगस्त से लेकर नवंबर के बीच में दी जाती है. जबकि तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में आता है. ऐसे में अक्टूबर में किसानों को 12वीं का तोहफा मिल सकता है.

अपडेट कर लें ईकेवाईसी: पीएम किसान सम्मान निधि की रकम उन्हीं किसानों के खाते में डाले जाएंगे जिन्होंने अपना ईकेवाईसी करवा लिया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक eKYC नहीं करवाया है तो इसे अब भी कराया जा सकता है. गौरतलब है कि ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 थी. हालांकि, आप ये यदि नहीं करवा पाये हैं तो अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर ओटीपी बेस्ड केवाईसी जाकर करवा सकते हैं.

परेशानी का यहां करें समाधान: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपको किसी किस्म की परेशानी हो रही है तो आप इसका अभी समाधान कर सकते हैं. इसके लिए आप हेल्प लाइन नंबर 155 261 या 1800 11 5526 पर कॉल कर सकते हैं. आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Also Read: अमेरिका की फेडरल रिजर्व ने बढ़ायी ब्याज दर, क्या होगा भारत में असर, जानिये एक्सपर्ट की राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version